India-China Tension: चीन को मिला एक और बड़ा झटका, 1 सितंबर से सरकार शुरू कर रही ये काम

चीन के अड़ियल रवैये की वज़ह से भारत और चीन के बीच तनाव खत्म नहीं हो रहा है। इसी बीच भारत ने चीन को एक और तगड़ा झटका दिया है। अब उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि एक सितंबर से देश में गुणवत्ता के मानक पर खरा उतरने वाले आयातित खिलौनों को ही बेचने की इजाजत दी जाएगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार चीन सहित अन्य देशों से आने वाले स्टील से लेकर दव, इलेक्ट्रिक मशीनरी, फर्नीचर आदि 371 वस्तुओं पर गुणवत्ता मानकों को अनिवार्य करने की प्रक्रिया में है। गुणवत्ता के मानक तय करने वाली सरकार की नोडल एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो इस मामले में संबंधित मंत्रालयों के साथ तालमेल कर रहा है।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
