India-China Border Dispute: लंबे समय तक चली कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक, भारत ने कहा पीछे हटी चीनी सेना

भारत और चीन (India and China) के बीच मंगलवार को हुई कॉर्प्स कमांडर स्तर (Corps commander level) की तीसरे दौर की बैठक लगभग 12 घंटे तक चली। यह बैठक रात के 11 बजे खत्म है। मिली सूचना के अनुसार इस बैठक में भारत में चीन को फिंगर चार से फिंगर आठ तक के क्षेत्र से
 | 
India-China Border Dispute: लंबे समय तक चली कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक, भारत ने कहा पीछे हटी चीनी सेना

भारत और चीन (India and China) के बीच मंगलवार को हुई कॉर्प्स कमांडर स्तर (Corps commander level) की तीसरे दौर की बैठक लगभग 12 घंटे तक चली। यह बैठक रात के 11 बजे खत्म है। मिली सूचना के अनुसार इस बैठक में भारत में चीन को फिंगर चार से फिंगर आठ तक के क्षेत्र से तत्काल पीछे हटने को कहा है। लेकिन सेना (Army) की तरफ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

India-China Border Dispute: लंबे समय तक चली कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक, भारत ने कहा पीछे हटी चीनी सेनादोनों देशों के बीच एलओसी (LAC) पर लगभग दो महीने से हालात खराब बने हुए हैं। 6 जून को दोनों सेनाओं ने पीछे हटने पर सहमति बनाई थी। लेकिन चीन ने ऐसा नहीं किया और वह अपनी बात से पलट गया है। इसके बाद 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच खूनी झड़प भी हो चुकी है। इसके बाद कई बैठक हो चुकी हैं, हर बार सहमति बनती है लेकिन उस पर कार्य नहीं किया जाता है। संभावना है कि बुधवार को इस बैठक के नतीजों को लेकर सेना बयान जारी कर सकती है।

http://www.narayan98.co.in/

India-China Border Dispute: लंबे समय तक चली कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक, भारत ने कहा पीछे हटी चीनी सेना

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8