India-China Border: चीन को नसीहत कड़ाई व ईमानदारी से करें नियंत्रण रेखा का पालन, सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर जारी रहेगी बातचीत

भारत और चीन (India and China) के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने बुधवार को सीमा विवाद (Border Dispute) पर बने तंत्र के तहत संयुक्त सचिव स्तर (Joint Secretary level) पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (Line
 | 
India-China Border: चीन को नसीहत कड़ाई व ईमानदारी से करें नियंत्रण रेखा का पालन, सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर जारी रहेगी बातचीत

भारत और चीन (India and China) के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने बुधवार को सीमा विवाद (Border Dispute) पर बने तंत्र के तहत संयुक्त सचिव स्तर (Joint Secretary level) पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (Line of control) का कड़ाई से और सहमति का ईमानदारी से पालन करें।

India-China Border: चीन को नसीहत कड़ाई व ईमानदारी से करें नियंत्रण रेखा का पालन, सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर जारी रहेगी बातचीतभारत पर चीन के सैन्य व कूटनीतिक स्तर (Military and Diplomatic level) पर बातचीत जारी रखने पर भी सहमत हुए हैं। दोनों देशों की सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से 15वीं बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में दोनों पक्षों पर जोर दिया गया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का कड़ाई से और सम्मान करते हुए निगरानी करें। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया कि दोनों पक्षों ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए सीमा पर बातचीत के लिए ढांचे के तहत राजनयिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बातचीत जारी रखने की सहमति जाहिर की है।

http://www.narayan98.co.in/

India-China Border: चीन को नसीहत कड़ाई व ईमानदारी से करें नियंत्रण रेखा का पालन, सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर जारी रहेगी बातचीत

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8