पर्थ-पर्थ में पस्त हुई टीम इंडिया, चार बल्लेबाज नहीं खोल सकें खाता

पर्थ-न्यूज टुडे नेटवर्क- चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 146 रनों से हार गयी है। आज सुबह जब मेहमान टीम मैदान में उतरी तो उसे जीत के लिए 175 रन की दरकार थी जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट शेष थे। भारत ने अपने पांच विकेट सस्ते में खोकर मैच 146 रनों से
 | 
पर्थ-पर्थ में पस्त हुई टीम इंडिया, चार बल्लेबाज नहीं खोल सकें खाता

पर्थ-न्यूज टुडे नेटवर्क- चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 146 रनों से हार गयी है। आज सुबह जब मेहमान टीम मैदान में उतरी तो उसे जीत के लिए 175 रन की दरकार थी जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट शेष थे। भारत ने अपने पांच विकेट सस्ते में खोकर मैच 146 रनों से गंवा दी। पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां दूसरी पारी में 140 रन पर ढेर हो गयी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन की जीत के साथ चार मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर दी। टीम इंडिया ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए। आस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 65 मिनट में ही भारत के बचे हुए पांच विकेट हासिल कर लिये। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा।

पर्थ-पर्थ में पस्त हुई टीम इंडिया, चार बल्लेबाज नहीं खोल सकें खाता

पर्थ-पर्थ में पस्त हुई टीम इंडिया, चार बल्लेबाज नहीं खोल सकें खाता

नाथन बने मैन ऑफ द मैच

वही ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन 39 रन पर तीन विकेट और मिशेल स्टार्क 46 रन पर तीन विकेट ने तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि जोश हेजलवुड 24 रन पर दो विकेट और पैट कमिंस 25 रन पर दो विकेट ने दो-दो विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछडऩे के बाद बराबरी पर कर ली है। दूसरी पारी में भारत के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ओपनर केएल राहुल, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए। मोहम्मद शमी शून्य पर नाबाद रहे। मैच में सबसे अधिक विकेट नाथन लॉयन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। नाथन लॉयन ने पहले टेस्ट में भी आठ विकेट लिए थे।