केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें, जिला प्रशासन ने जारी किया ये फरमान

उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है। रोजाना आ रहे सैकड़ों पॉजिटिव मामलों ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर शासन और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आलम यह है कि निर्धारित समय से महिनों बाद खुली चारधाम यात्रा में भी सख्ताई बढ़ाई जा रही है। जनकारी मुताबिक केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं
 | 
केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें, जिला प्रशासन ने जारी किया ये फरमान

उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है। रोजाना आ रहे सैकड़ों पॉजिटिव मामलों ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर शासन और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आलम यह है कि निर्धारित समय से महिनों बाद खुली चारधाम यात्रा में भी सख्ताई बढ़ाई जा रही है। जनकारी मुताबिक केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह जिला प्रशासन ने और

कठिन कर दी है। केदारनाथ आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री को केदारनाथ दर्शन के लिए आने के 72 घंटों के भीतर कोरोना जांच करवानी होगी। यह निर्णय केदारनाथ में लागू हो गया है।

केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें, जिला प्रशासन ने जारी किया ये फरमान

हर व्यक्ति की होगी सैंपलिंग

जिलाधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक अब तक बाहर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए ही कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता थी। लेकिन, जिस तरह से उत्तराखंड के हर हिस्से में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उसे देखते हुए प्रत्येक यात्री के लिए रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया कि अब जिले में आने वाले हर व्यक्ति की सैंपलिंग की जाएगी। ताकि जिले को जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निजात मिल सके।