हादसा : बड़ी मुश्किल से बची 30 यात्रियों की जान, जानिए कैसे टला हादसा

गंगोत्री से केदारनाथ जा रही 30 यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी मानपुर के पास अचानक सडक़ से आधी बाहर लटक गई , जिस वक्त ये हादसा हुआ, बस में 30 यात्री सवार थे। लोगों ने बस को बल्लियों का सहारा दिया, जिससे बस सडक़ से नीचे मकान पर गिरने से बच गई। बस का स्टेयरिंग
 | 
हादसा : बड़ी मुश्किल से बची 30 यात्रियों की जान,  जानिए कैसे टला हादसा

गंगोत्री से केदारनाथ जा रही 30 यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी मानपुर के पास अचानक सडक़ से आधी बाहर लटक गई , जिस वक्त ये हादसा हुआ, बस में 30 यात्री सवार थे। लोगों ने बस को बल्लियों का सहारा दिया, जिससे बस सडक़ से नीचे मकान पर गिरने से बच गई।

हादसा : बड़ी मुश्किल से बची 30 यात्रियों की जान,  जानिए कैसे टला हादसा

बस का स्टेयरिंग लॉक होना बना कारण

जानकारी के अनुसार बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया था। जिस कारण चालक बस को मोड़ नही पाया। सबसे बड़ी बात ये रही कि समय रहते बस चालक ने ब्रेक लगा दिया जिस कारण बिस रुक गई। अगर बस गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 30 यात्रियों के साथ सडक़ के नीचे की ओर रिहायशी मकान भी थे। अगर बस मकान पर गिरती तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता थो।