
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। ए० ई० टेनिस अकादमी के तत्वाधान में पदमावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर राज्यस्तरीय लॉन-टेनिस प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी बरेली ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पदमावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन पारुष अरोरा, अकादमी के संस्थापक सोमित मुखर्जी, कोच अंशुपाल एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर एकता सिंह सहित इलाहाबाद, बनारस लखनऊ, नैनीताल, नोएडा, मुरादाबाद, गोरखपुर से आए अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने आए हुए सभी खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और ओपनिंग मैच खेला। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन त्रिपाठी ने स्कूल एवं ए.ई. टेनिस अकादमी के समस्त पदाधिकारियों की सराहना की एवं मानकों के अनुरूप बने टेनिस कोर्ट की प्रसंशा की।
संस्थापक शोभित मुखर्जी एवं कोच अंशुपाल ने बताया कि लखनऊ और दिल्ली के बाद बरेली मंडल में चार कोर्ट वाली ये पहली लॉन टेनिस अकादमी है। जिसका उद्देश्य प्रतिभाओं को उभारना है और बताया कि बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए 30 अप्रैल 2021 तक छात्रावास तैयार हो जाएगा। जिसमें उच्चतम प्रशिक्षण व्यवस्था, नियमित प्रैक्टिस, एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम, जिम ,फैमिली टेनिस प्रोग्राम आदि शामिल होंगे।