हैदराबाद-तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से इस बैडमिंटन स्टार का नाम गायब, ऐसे जताई नाराजगी

हैदराबाद-न्यूज टुडे नेटवर्क-तेलंगाना में आज सुबह से विधानसभा चुनाव के मतदान शुरू हो गया। तेलंगाना में करीब 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । हाल ही उत्तराखंड में हुए निकाय चुनावों की तरह यहां भी वोटर लिस्ट में खामियां देखने को मिली। तेलंगाना में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर
 | 
हैदराबाद-तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से इस बैडमिंटन स्टार का नाम गायब, ऐसे जताई नाराजगी

हैदराबाद-न्यूज टुडे नेटवर्क-तेलंगाना में आज सुबह से विधानसभा चुनाव के मतदान शुरू हो गया। तेलंगाना में करीब 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । हाल ही उत्तराखंड में हुए निकाय चुनावों की तरह यहां भी वोटर लिस्ट में खामियां देखने को मिली। तेलंगाना में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया। जिसके बाद ज्वाला ने अपना नाम गायब होने पर नाराजगी जाहिर की है। 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जबकि ज्वाला गुट्टा ने सबसे पहले लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए एक ट्वीट किया। इसके बाद खुद ज्वाला गुट्टा वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची तो वहां उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। वोटर लिस्ट में नाम ना होने से वह अपना वोट नहीं डाल पा रही है।

हैदराबाद-तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से इस बैडमिंटन स्टार का नाम गायब, ऐसे जताई नाराजगी

ट्रिवटर पर जताई नाराजगी

इस बात का खुलासा ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर करते हुए अपनी नाराजी जाहिर की है।ज्वाला ने दो ट्वीट किये है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ऑनलाइन अपना नाम देखने के बाद यहां वोटर लिस्ट से मेरा नाम गायब है। मैं हैरान हूं। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है यह चुनाव कैसे सही हो सकता है। जब आपका नाम वोटर लिस्ट से रहस्यमयी ढंग से गायब हो रहा है। इससे पहले बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाला। लेकिन ज्वाला का नाम वोटरलिस्ट में न होने से दिन भर चर्चाओं को बाजार गर्म रहा।