रुद्रपुर-खुफिया विभाग के राडार में है उत्तराखंड का ये बड़ा संगठन, 12 लोग हुए चिहिन्त

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- पुलिस और खुफिया विभाग ने सिडकुल में माहौल खराब करने वालों लोगों को राडार में ले लिया है। सिडकुल से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। ऐसे लोग आंदोलनों की आड़ में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग जल्द उनके कनेक्शनों की जांच शुरू
 | 
रुद्रपुर-खुफिया विभाग के राडार में है उत्तराखंड का ये बड़ा संगठन, 12 लोग हुए चिहिन्त

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- पुलिस और खुफिया विभाग ने सिडकुल में माहौल खराब करने वालों लोगों को राडार में ले लिया है। सिडकुल से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। ऐसे लोग आंदोलनों की आड़ में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग जल्द उनके कनेक्शनों की जांच शुरू कर सकती है। अभी तक पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को चिहिन्त किया है। गौरतलब है कि ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर, सितारंगज, किच्छा और काशीपुर में कई कंपनियों ने अपने उद्योग लगाये हुए है। कंपनियों से मांगों को लेकर अक्सर प्रबंधक को श्रमिकों की बीच विवाद चलता रहा है। इसकी का फायदा ऐसे लोग उठा रहे है। इससे पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।

रुद्रपुर-खुफिया विभाग के राडार में है उत्तराखंड का ये बड़ा संगठन, 12 लोग हुए चिहिन्त

तराई में फिर पैर जमाने की फिराक में माओवादी

आंदोलनों की आड़ में युवाओं को भडक़ाने का काम माओवादी विचाराधारा के लोग कर रहे है। करीब छह माह पूर्व पुलिस ने किच्छा से दो माओवादी गिरफ्तार किए थे। बताया जा रहा है कि सिडकुल आंदोलनों के जरिये माओवादी फिर से तराई में पैर जमाने की फिराक में है। खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो जिलेभर में ऐसे 12 से अधिक लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर खुफिया और पुलिस विभाग नजर रखे है। साथ ही उनके दोस्तों की कुंडली भी खंगाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होनी संभव है।