हल्द्वानी- डीएम बंसल की नजर में खटके शहर के ये पांच चर्चित स्कूल, कर रहे थे ये झोल

हल्द्वानी के निजी स्कूलो की फीस के मामले को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा फीस सम्बन्धी जांच कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये गये थे। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने अधिक तथा जबरन फीस लेने की शिकायत की जांच हेतु शिक्षा अधिकारियोकी चार टीमें गठित कर जांच प्रारम्भ की। बता
 | 
हल्द्वानी- डीएम बंसल की नजर में खटके शहर के ये पांच चर्चित स्कूल, कर रहे थे ये झोल

हल्द्वानी के निजी स्कूलो की फीस के मामले को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा फीस सम्बन्धी जांच कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये गये थे। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने अधिक तथा जबरन फीस लेने की शिकायत की जांच हेतु शिक्षा अधिकारियोकी चार टीमें गठित कर जांच प्रारम्भ की। बता दें कि मुख्य शिक्षा अधिकारी गुप्ता द्वारा शिक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने सोमवार को करीब 20 निजी विद्यालयो की जांच प्रारम्भ की। जिसमें दीप्ति पब्लिक स्कूल, आर्यमान बिक्रम बिरला स्कूल, आदि शामिल है।

जांच के दौरान 20 स्कूलों मे से 5 स्कूलों की 9 शिकायतें जांच टीम के समक्ष आयी। जिसमें सरस्वती एकेडमी की 01, आर्यमान बिडला की 01, एसकेएम सीनियर सेकेन्डरी स्कूल 01 व स्कालर्स होम सीनियर सेकेन्डरी स्कूल की 03 शिकायतें प्राप्त हुई। मिश्रा ने बताया मंगलवार को भी 4 केन्द्रों मे जांच टीमों द्वारा निर्धारित 20 निजी स्कूलों की जांच की जायेगी व अभिभावकों व अन्य द्वारा की गई शिकायतों को संकलित किया जायेगा।

उन्होने कहा कि जिन अभिभावकों या व्यक्तियों द्वारा लिखित शिकायत दी गई हैं, शिकायतों / भिलेखों का विभाग द्वारा पूरी जांच एवं परीक्षण के उपरान्त शिकायत कर्ता को कार्यवाही से लिखित रूत मे अवगत कराया जायेगा। मामले में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह द्वारा जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा केन्द्रों मे सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।