रुद्रपुर- शिक्षा मंत्री के जिले में बिना मान्यता चल रहे थे ये दो बड़े स्कूल, ऐसे हुआ खुलासा

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर निजी स्कूलों की पोल खुलती नजर आयी। इससे पहले भी डे्रस से लेकर कापी-किताबों तक में निजी स्कूलों ने खूब हाईतौबा मचाई थी। अभिभावकों को लूटने का जरिया बन चुके निजी स्कूलों पर शासन ने अपना डंडा चलाना शुरू किया तो कई अहम जानकारियां सामने आयी। आलम यह है कि
 | 
रुद्रपुर- शिक्षा मंत्री के जिले में बिना मान्यता चल रहे थे ये दो बड़े स्कूल, ऐसे हुआ खुलासा

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर निजी स्कूलों की पोल खुलती नजर आयी। इससे पहले भी डे्रस से लेकर कापी-किताबों तक में निजी स्कूलों ने खूब हाईतौबा मचाई थी। अभिभावकों को लूटने का जरिया बन चुके निजी स्कूलों पर शासन ने अपना डंडा चलाना शुरू किया तो कई अहम जानकारियां सामने आयी। आलम यह है कि खुद शिक्षा मंत्री का जिला होने के बाद यहां बेधडक़ बिना मान्यता स्कूल चल रहे थे। आज शिक्षा विभाग की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ। इसके बाद अधिकारी भी भौचक्के रह गये। जिसके बाद अधिकारियों ने इन स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रूप से बंद करने के निर्देश दिये।

रुद्रपुर- शिक्षा मंत्री के जिले में बिना मान्यता चल रहे थे ये दो बड़े स्कूल, ऐसे हुआ खुलासा

तत्काल बंद करने के दिये निर्देश

आज सुबह रुद्रपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम ने स्कूलों में छापेमारी की। इस दौरान तीन स्कूलों में कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम के पहुंचते ही स्कूलों में हडक़ंप मच गया। छापेमारी में बीईओ गौतम ने राधे कृष्णा पब्लिक स्कूल, डे लाइट एकेडमी और डीआरसी पैराडाइस मांटेसरी पब्लिक स्कूल में छापेमारी की। इनमें से दो स्कूल बिना मान्यता के और एक मानकों के विपरीत संचालित होते पाया गया। इसके बाद बीईओ ने अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूल को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके बाद जिले में बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों का भंडाफोड़ हो गया।