कोटद्वार-कोतवाली में दारोगा बताकर महिला से कर ली शादी, चार माह में खुला राज तो पैरों तले खिसकी जमीन

कोटद्वार-एक व्यक्ति ने एक महिला को झांसे में लेकर शादी कर ली। शादी के बाद युवक की सच्चाई का पता चला तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरा मामला पौड़ी के कोतवाली का है। यहां एक व्यक्ति ने अपने दरोगा बताकर एक तलाकशुदा महिला से शादी कर ली। इसके बाद व्यक्ति ने महिला
 | 
कोटद्वार-कोतवाली में दारोगा बताकर महिला से कर ली शादी, चार माह में खुला राज तो पैरों तले खिसकी जमीन

कोटद्वार-एक व्यक्ति ने एक महिला को झांसे में लेकर शादी कर ली। शादी के बाद युवक की सच्चाई का पता चला तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरा मामला पौड़ी के कोतवाली का है। यहां एक व्यक्ति ने अपने दरोगा बताकर एक तलाकशुदा महिला से शादी कर ली। इसके बाद व्यक्ति ने महिला से अपना धर्म छिपाकर मंदिर में शादी की। पूरी सच्चाई का पता महिला को करीब चार महीने साथ में रहने के बाद चला। इसके बाद पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोटद्वार-कोतवाली में दारोगा बताकर महिला से कर ली शादी, चार माह में खुला राज तो पैरों तले खिसकी जमीन
बिजनौर निवासी एक महिला ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी। पीडि़ता ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने लिए रिश्ता खोज रही थी। इस दौरान अक्टूबर माह में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। उधर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुझे जानता है और मुझसे शादी करना चाहता है। तो फिर दोनों की मुलाकात हुई पहली मुलाकात में व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम विशाल है और वह पौड़ी कोतवाली में दरोगा है।

इसके बाद वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा तो उसने कोटद्वार स्थित एक मंदिर में उससे शादी कर ली थी। दोनों शिब्बूनगर स्थित किराए के कमरे में रहने लगे। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो उसने जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी कराया था। इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि विशाल उर्फ नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यहाँ भी पढ़े

भीमताल- बिजली विभाग के लाईन मैन का ये हाल देख ग्रामीणों में मची चीख-पुकार, बेसुद हुआ परिवार

हल्द्वानी-कंटेनमेंट और बफर जोन से मुक्त हुआ बनभूलपुरा, लेकिन ये प्रतिबन्ध रहेगा जारी