काशीपुर में नशेड़ी की हैवानियत, बोला दुष्कर्म नहीं कर पाया इसलिये पहले तोड़े महिला के हाथ फिर…

Kashipur Murder, पहले रुद्रपुर अब काशीपुर में महिला से दुष्कर्म में सफल न होने पर हत्या करने के मामला सामने आया है। आरोपी ने हत्या करने से पहले महिले के दोनो हाथ तोड़े और फिर धारधार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि इसी तरह का मामला कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर
 | 
काशीपुर में नशेड़ी की हैवानियत, बोला दुष्कर्म नहीं कर पाया इसलिये पहले तोड़े महिला के हाथ फिर…

Kashipur Murder, पहले रुद्रपुर अब काशीपुर में महिला से दुष्कर्म में सफल न होने पर हत्या करने के मामला सामने आया है। आरोपी ने हत्या करने से पहले महिले के दोनो हाथ तोड़े और फिर धारधार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि इसी तरह का मामला कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर के बीएसएनएल कॉलोनी से भी सामने आया था। यहां एक स्कूली छात्र ने महिला का रेप करने की कोशिश में उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

काशीपुर में नशेड़ी की हैवानियत, बोला दुष्कर्म नहीं कर पाया इसलिये पहले तोड़े महिला के हाथ फिर…

महिलाओं पर लगातार इस तरह से हो रहे हमले देवभूमी को कहि न कहि कलंकित कर रहे है। अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए आरोपी लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है। काशीपुर में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम श्यामनगर निवासी वीरवती (42) पत्नी स्व. भीमसिंह कुंडा क्षेत्र स्थित देवऋषि पेपर मिल में मजदूरी करती थी।

दो दिन से वह छुट्टी पर थी। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह हल्दुआ के झांदा वनक्षेत्र से लकड़ी काटने गई थी। लौटते समय अज्ञात व्यक्ति ने विधवा महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतका के बेटे नितेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।

खेत पर काम कर रही महिलाओं ने बेनकाब किया कातिल

पुलिस जानकारी अनुसार घटना के कुछ समय पहले तक दो महिलाएं पास ही के खेत में काम कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने आरोपित मुजफ्फर को वहां पर भांग की पत्ती रगड़ते देखा था। महिलाओं के बताने पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। शनिवार को सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल वाले खेत में मुजफ्फर अली (37) पुत्र

काशीपुर में नशेड़ी की हैवानियत, बोला दुष्कर्म नहीं कर पाया इसलिये पहले तोड़े महिला के हाथ फिर…

रफीक अहमद निवासी बाबरखेड़ा, कुंडा द्वारा भांग की पत्ती रगडऩे की जानकारी मिली। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना कबूल किया। महिला के अनुसूचित जाति से होने के चलते पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपित ने दुष्कर्म करने में सफल न होने पर पोल खुलने के डर से घटना को अंजाम दिया था।

पाटल से काटी कर्दन

पुलिस पूछताछ में मुजफ्फर ने बताया कि वीरवती ने उसके साथ देवऋषि पेपर मिल में काम किया था। वह राजमिस्त्री का काम करता है। साथ ही फैक्ट्रियों में ट्रक चालक का भी काम कर लेता है। वीरवती लकड़ी काटकर लौट रही थी, इस दौरान दुष्कर्म करने की नीयत से उसने उसे पीछे से पकड़ लिया। वीरवती ने विरोध किया और भागने लगी। पोल खुलने के डर से आरोपित ने वीरवती से सिर पर पाटल से हमला कर दिया। साथ ही दोनों हाथ तोड़ दिए। आरोपित ने पाटल से उसकी गर्दन भी काट दी।