हरिद्वार- महाकुंभ में मेलाधिकारी दीपक रावत ऐसे करेंगे श्रद्धालुओं का स्वागत, मलिन बस्तियों के लिए तैयार की ये योजना

उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ में 16 तरह के फूलों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर मेला प्रशासन पूरा प्लान तैयार किया है। जिसके अनुसार गंगनहर के किनारे सात किलोमीटर क्षेत्र की फुलवारी तैयार गी जाएगी। यहीं नहीं गंगनहर के किनारे बनी मलिन बस्तियों की दीवारों पर भी अध्यात्मिक और प्रकृति से जुड़ी
 | 
हरिद्वार- महाकुंभ में मेलाधिकारी दीपक रावत ऐसे करेंगे श्रद्धालुओं का स्वागत, मलिन बस्तियों के लिए तैयार की ये योजना

उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ में 16 तरह के फूलों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर मेला प्रशासन पूरा प्लान तैयार किया है। जिसके अनुसार गंगनहर के किनारे सात किलोमीटर क्षेत्र की फुलवारी तैयार गी जाएगी। यहीं नहीं गंगनहर के किनारे बनी मलिन बस्तियों की दीवारों पर भी अध्यात्मिक और प्रकृति से जुड़ी वॉल पेंटिंग की जाएगी। यानी जब श्रद्धालु शहर में दाखिल होंगे तो उनको हाईवे से रंगबिरंगे महकते फूलों का नजारा देखने को मिलेगा।

हरिद्वार- महाकुंभ में मेलाधिकारी दीपक रावत ऐसे करेंगे श्रद्धालुओं का स्वागत, मलिन बस्तियों के लिए तैयार की ये योजना

हरिद्वार में फुलवारी तैयार करने के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंहद्वार से बैराज कॉलोनी के किनारे कांवड़ पटरी के सात किलोमीटर के पैच को चिह्नित किया है। जिसकी जिम्मेदारी उद्यान निरीक्षक ए.आर.ए जोशी को दी गई है। फुलवारी में अलग अलग रंग और प्रजाति के 16 तरह के फूल लगाए जाएंगे।

मार्च और अप्रैल के दौरान खिलेंगे फूल

बता दें कि 2021 मार्च से अप्रैल के बीच महाकुंभ मेला चरम पर होगा। देश विदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर जुटेंगे। फुलवारी में ऐसे फूल लगाए जाएंगे जो मार्च और अप्रैल के दौरान ही खिलेंगे। जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी तो फूलों की सुंदरता भी चरम पर होगी। वहीं रोड़ी बेलवाला मैदान को भी ग्रीन पार्क में तब्दील किया जा रहा है। यहां पूरे मैदान पर घास लगाई जाएगी। इतना ही नहीं मेला प्रशासन ने मैदान पर फूलों के मिनियेचर प्लांट भी लगाने की योजना तैयार की है। यह प्लांट बेहद ही कम समय में फूलों से लदे नजर आएंगे।