IIT KANPUR: इतने समय में कूड़ेदान में ही मर जाएगा बैक्टीरिया व वायरस

कानपुर: अब कूड़ेदान (Trash Box) में पड़ा हुआ बैक्टीरिया (Bacteria) व वायरस (Virus) युक्त कूड़ा लोगों को बीमार नहीं कर सकेंगा। क्योंकि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में एक ऐसा कूड़ादान बनाया गया है जिसमें वायरस और बैक्टीरिया अंदर ही मर जाएगा। आईआईटी कानपुर के पर्यावरण अभियांत्रिकी एवं प्रबंधन (Environmental Engineering & Management) के पूर्व छात्र
 | 
IIT KANPUR: इतने समय में कूड़ेदान में ही मर जाएगा बैक्टीरिया व वायरस

कानपुर: अब कूड़ेदान (Trash Box) में पड़ा हुआ बैक्टीरिया (Bacteria) व वायरस (Virus) युक्त कूड़ा लोगों को बीमार नहीं कर सकेंगा। क्योंकि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में एक ऐसा कूड़ादान बनाया गया है जिसमें वायरस और बैक्टीरिया अंदर ही मर जाएगा।
IIT KANPUR: इतने समय में कूड़ेदान में ही मर जाएगा बैक्टीरिया व वायरसआईआईटी कानपुर के पर्यावरण अभियांत्रिकी एवं प्रबंधन (Environmental Engineering & Management) के पूर्व छात्र डॉ. अमित सिंह चौहान ने एक ऐसा “नेचर्स बॉक्स स्मार्ट बिन” (Nature’s Box Smart Bin) बनाया है। जिसमें सिर्फ 3 घंटे में खतरनाक वायरस अंदर ही मर जाएगा। ऐसे में कूड़ा उठाने व फेंकने वाले लोग वायरस से सुरक्षित रहेंगे। पहले चरण में सिर्फ 25 स्मार्ट बिन लगाए जाएंगे। इसके बाद कानपुर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाने की योजना चल रही है।

यहाँ भी पढ़े

MORADABAD: पत्थरबाजी करने वाले पांच युवकों संग डॉक्टर व नर्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप