अगर आप करेंगे पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश, तो हो जाआगे मालामाल

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : अगर आप जोखिम मुक्त निवेश करना चाहते हैं और साथ ही टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में निवेश किया जा सकता है। सेविंग करने के दो मकसद होते हैं। पहला, सेविंग के जरिए हम अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हैं, इसके अलावा टैक्स बेनिफिट्स के लिए
 | 
अगर आप करेंगे पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश, तो हो जाआगे मालामाल

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : अगर आप जोखिम मुक्त निवेश करना चाहते हैं और साथ ही टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में निवेश किया जा सकता है। सेविंग करने के दो मकसद होते हैं। पहला, सेविंग के जरिए हम अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हैं, इसके अलावा टैक्स बेनिफिट्स के लिए भी हम अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं। जहां अच्छा रिटर्न मिल रहा है, साथ ही इनकम टैक्स में भी बेनिफिट्स उठाये जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में अगर टाइम डिपॉजिट , सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम , पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC)। जानिए इन स्कीम्स में पैसा लगाने के क्या है फायदे…

यह भी पढ़ें-देखें वीडियों- जानिए क्या प्रधानमंत्री आवास योजना, बड़े आसान तरीके से कुछ इस तरह आप कर सकते हैं आवदेन

अगर आप करेंगे पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश, तो हो जाआगे मालामाल

पोस्ट ऑफिस में FD

पोस्ट ऑफिस में पैसा जल्दी डबल होता है। यहां 10 साल में ही पैसे डबल हो जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में टाइप डिपॉजिट का ऑप्शन है। पांच साल के बाद इंटरेस्ट के साथ पूरे पैसे को दोबारा पांच सालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर कुल 10 सालों में दो गुना से ज्यादा रिटर्न मिलता है। तो FD बेहतरनी ऑप्शन है। बैंक 12 सालों में दोगुना रिटर्न देगा। SBI इस वक्त 5 से 10 साल की FD पर 6 फीसदी ब्याज देता है।

यह भी पढ़ें-देखें वीडियों- जानिए क्या प्रधानमंत्री आवास योजना, बड़े आसान तरीके से कुछ इस तरह आप कर सकते हैं आवदेन

अगर आप करेंगे पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश, तो हो जाआगे मालामाल

यह भी पढ़ें-क्या है स्टार्टअप और स्टैंडअप इंडिया योजना, बिजनेस के लिए केन्द्र सरकार कर रही 10 करोड़ रुपये तक की मदद

किसान विकास प्रपत्र

पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में पैसा 115 माह (9 साल और 7 माह में डबल) में पैसा डबल हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपए के KVP जारी करता है। इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। जरूरत पडऩे पर ढाई साल बाद इसमें निवेश को निकाला भी जा सकता है।

टाइम डिपॉजिट (TD)

यह एक साल, दो साल और तीन सालों का शॉर्ट टर्म सेविंग्स है। इसपर 7 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। 5 सालों के लिए ञ्जष्ठ पर 7.8 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता है। पांच साल के लिए TD करने पर 80c का फायदा उठाया जा सकता है।

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम 

60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं। इसपर 8.7 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता है। एक साल में 10 हजार से ज्यादा निवेश करने पर TDS (Tax deducted at source) केवल इंटरेस्ट पर कटता है।

अगर आप करेंगे पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश, तो हो जाआगे मालामाल

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर आप 15 सालों के लिए प्रोविडेंट फंड में इंवेस्ट करते हैं तो 8 फीसदी का सालान इंटरेस्ट मिलेगा, जो हर साल कंपाउंड जुड़ता है। PPF अकाउंट 100 रुपये से खुलवाये जा सकते हैं। एक साल में कम से कम 500 रुपये जमा करना होगा, अधिकतम सीमा 1.5 लाख है। इसके तहत निवेश का फायदा 80C के तहत उठाया जा सकता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC)

इसमें निवेश करने पर सालाना 8 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता है। साथ ही इस निवेश का फायदा 80C के तहत भी उठाया जा सकता है। इंटरेस्ट रेट कंपाउंड सालाना कैलकुलेट होता है, लेकिन मैच्युरिटी के बाद ही यह निकाला जा सकता है। अगर NSC के तहत 100 रुपया 5 सालों के लिए जमा करते हैं तो आपको 146.93 रुपये मिलेगा।