(Video) मात्र 3 रुपए निवेश करने पर आपको मिलगी इतनी पेंशन कि साल भर में हो जांएगे आप मालामाल

नई दिल्ली -न्यूज टुडे नेटवर्क : भारत सरकार अक्सर ऐसी योजनाएं लाती है जिससे आम जनता को उसका फायदा मिल सके ओर उन्हें दैनिक जीवन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। वर्तमान में ‘अटल पेंशन योजना’ भारत सरकार की एक प्रमुख और महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना का लक्ष्य देश के निचले, गरीब कामगारों
 | 
(Video) मात्र 3 रुपए निवेश करने पर आपको मिलगी इतनी पेंशन कि साल भर में  हो जांएगे आप मालामाल

नई दिल्ली -न्यूज टुडे नेटवर्क : भारत सरकार अक्सर ऐसी योजनाएं लाती है जिससे आम जनता को उसका फायदा मिल सके ओर उन्हें दैनिक जीवन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। वर्तमान में ‘अटल पेंशन योजना’ भारत सरकार की एक प्रमुख और महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना का लक्ष्य देश के निचले, गरीब कामगारों को पेंशन प्रणाली के तहत लाना है। अटल पेंशन योजना जिसके अंतर्गत आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं। अभी अटल पेंशन योजना में सरकार 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी दे रही है। जानिए कैसे ?

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री “मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना”, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

(Video) मात्र 3 रुपए निवेश करने पर आपको मिलगी इतनी पेंशन कि साल भर में  हो जांएगे आप मालामाल

यह भी पढ़ें-” एक परिवार एक नौकरी योजना “अब हर घर से एक युवा को मिलगी सरकारी नौकरी !

किसके लिए है अटल पेंशन योजना

18 से 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है। मगर बड़ी बात ये है कि सिर्फ 3 रुपये के निवेश में आपको भी मिल सकती है 24000 रुपये सालाना पेंशन ? अगर सरकार उम्र और पेंशन का अमाउंट बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति देती है तो फायदा ले पाने वाले लोगों का दायरा बढ़ेगा और अभी के नियमों के मुताबिक अटल पेंशन योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं ? अटल पेंशन योजना का लक्ष्य ये है कि हर किसी को उनके बुरे समय में कुछ मदद सरकार से मिल सके खासकर बुढ़ापे में लोगों असहाय हो जाते हैं और उस दौरान उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। स्कीम के मुताबिक अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद एक हजार रुपये से 5 हजार महीने तक की पेंशन मिलेगी।

देखें वीडियो…

हर महीने 210 रुपए देने होंगे

सराकार हर 6 महीने में सिर्फ 1,239 रुपए के निवेश पर 60 सालन की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना या 60,000 रुपए सालाना पेंशन की पूरी गारंटी सरकार दे रही है। इस समय मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये महीने पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपए देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपए देने होंगे। वहीं मंथली 1000 रुपये पेंशन के लिए 18 साल की उम्र से 42 रुपए मासिक जमा करने होंगे, मतलब हर दिन 1 रुपए 40 पैसे बचाकर आप सालाना 12,000 रुपए की पेंशन ले सकते हैं। 84 रुपये मासिक यानी करीब 3 रुपये रोजाना बचाकर सालाना 24,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।

(Video) मात्र 3 रुपए निवेश करने पर आपको मिलगी इतनी पेंशन कि साल भर में  हो जांएगे आप मालामाल

अटल पेंशन योजना के तहत कितनी मिलगी पेंशन

अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को न्यूनतम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी। ये पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद से आपको हर महीने आजीवन मिलती रहेगी। इसमें लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को हर महीने 5000 रुपए मिलते रहेंगे (210 रुपए की प्रीमियम की राशि पर)। पति-पत्नि दोनों की मृत्यु के बाद बच्चों को अटल पेंशन योजना का सारा कॉर्पस यानि कि कुल 8 लाख 50 हजार रुपए एक मुश्त बच्चों को मिल जाएगा।

कम उम्र के लोगों को ज्यादा फायदा

इस पेंशन की योजना को हम आपको उदाहरण के तौर पर बताते हैं माान लीजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर महीने में 5,323 रुपए जमा करने होंगे। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 रुपए का होगा। जिस पर आपको 5 हजार रुपये महीने पेंशने मिलेगी और 18 साल की उम्र में जुडऩे पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपए ही होगा और आपको एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपए ज्यादा निवेश करने होंगे।

इस स्कीम से जुड़ी दूसरी बातें

  • आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
  • यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
  • 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपए होगा।
  • इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपए महीना पेश्ंान मिलती रहेगी।
  • योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
  • इनकम टैक्स के सेक्षन 80 सीसीडी के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलेगा।
  • एक सदस्य के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुल सकेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
  • शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
  • अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत होती है, तो पेंशन की राशि उसकी पत्नी को मिलेगी।
  • अगर सदस्य और उसकी पत्नी दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।

(Video) मात्र 3 रुपए निवेश करने पर आपको मिलगी इतनी पेंशन कि साल भर में  हो जांएगे आप मालामाल

अटल पेंशन योजना में कौन खोल सकता है खाता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • न्यूनतम प्रवेश आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम प्रवेश आयु – 40 वर्ष
  • आपका बैंक में बचत खाता होना चाहिए।
  • आप केवल एक अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका प्रोविडेंट फंड अकाउंट (ईपीएफ, पीपीएफ, जीपीएफ इत्यादि ) या पीपीएस खाता पहले से ही है। आप अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते हैं। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तब भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं। आप अपनी निकटतम बैंक की शाखा में जा सकते हैं और योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अटल पेंशन योजना के लिए आप 5 चरणों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको  https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html   के लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको APY अप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अपने आधार कार्ड की डिटेल टाइप करें।
  • अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ह्रञ्जक्क) आएगा। वन टाइम पासवर्ड को उपयुक्त ब्रैकिट में डालें।
  • इसके बाद बैंक का विवरण दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें। बैंक इन जानकारियों को वैरिफाइ करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
  • इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दें।
  • वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करने पर अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इस तरह से आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।