उत्तरकाशी-आप भी है ऑनलाइन या टीवी पर विज्ञापन देख खरीददारी के शौकीन तो हो जाये सावधान, इन दो युवकों को ऐसे लगा चूना

उत्तरकाशी-न्यूज टुडे नेटवर्क-अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर टीवी पर विज्ञापन देखकर खरीददारी करने के शौकीन है तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके है। ऑनलाइन खरीददारी में कंपनियां आपको कभी कुछ कभी पकड़ा देती है। जिसके बाद आपको ठगी का अहसास होता है। अगर
 | 
उत्तरकाशी-आप भी है ऑनलाइन या टीवी पर विज्ञापन देख खरीददारी के शौकीन तो हो जाये सावधान, इन दो युवकों को ऐसे लगा चूना

उत्तरकाशी-न्यूज टुडे नेटवर्क-अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर टीवी पर विज्ञापन देखकर खरीददारी करने के शौकीन है तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके है। ऑनलाइन खरीददारी में कंपनियां आपको कभी कुछ कभी पकड़ा देती है। जिसके बाद आपको ठगी का अहसास होता है। अगर आप ऑनलाइन या फिर टीवी पर विज्ञापन देकर ऑडर बुक करते है तो पहले ये खबर पढ़ ले तभी आगे बुकिंग करें। नहीं ऑनलाइन बदमााश आपको चूना लगा सकते है। इससे न तो आपको अपने रुपये वापस मिलेंगे और न ही सामान।

उत्तरकाशी-आप भी है ऑनलाइन या टीवी पर विज्ञापन देख खरीददारी के शौकीन तो हो जाये सावधान, इन दो युवकों को ऐसे लगा चूना

फोन के बदले निकली साबुन की टिकिया

ऐसा ही वाक्या उत्तरकाशी के नंदगांव निवासी से लॉटरी के नाम पर 6000 रुपये लूट लिए। नदीम का कहना है कि टीवी में चल रहे विज्ञापन को देख कर उसने 3999 का आइकोन कंपनी का मोबाइल बुक कराया। कुछ दिनों बाद जब कोरियर अया तो उसके अंदर कंपनी ने साबुन की टिकिया भेज दी। तो नदीम कंपनी के द्वारा दिए गए नंबर पर काल की तो फिर से उन्होंने घड़ी डिटर्जेंट की टिकिया भेज दी। परेशान नदीम ने बताया कि लगातार उसे डाक विभाग का चार्ज देना पड़ा। वहीं दूसरी नंदगांव निवासी त्रिलोक ङ्क्षसह बिष्ट ने बताया कि उन्हें भी लॉटरी के नाम से 6000 रुपये टीवी पर चल रहे विज्ञापन से फोन मंगाया। उनके पास फोन तो आग गया लेकिन कुछ दिनों बाद वह बंद हो गया। इससे पहले की आप भी ऑनलाइन खरीददारी करें तो पहले सब जांच ले।