अगर आप भी चाहते है IISC Banglore और IISER जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ना, तो ऐसे करे अपने सपने को पूरा

IISC Banglore या IISER जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों के...
 | 
अगर आप भी चाहते है IISC Banglore और IISER जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ना, तो ऐसे करे अपने सपने को पूरा

IISC Banglore या IISER जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए KVPY सबसे बेहतर विकल्प हैं। लेकिन चिंता जनक बात यह है कि अधिक्तर विद्यार्थियों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती। जिसको ध्यान में रखकर लाल डांठ स्थित फ्यूचर फोरम इंस्टिट्यूट में रविवार को KVPY के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयों से विज्ञान वर्ग के 11वीं के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यशाला में KVPY परीक्षा और उसकी महत्ता की विस्तृत जानकारी दी गई।

अगर आप भी चाहते है IISC Banglore और IISER जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ना, तो ऐसे करे अपने सपने को पूरा

इतना ही नहीं संस्थान के विषय विशेषज्ञ दिनेश यादव (फिजिक्स), डॉ. राजीव नयन (बायोलॉजी), धनंजय कुमार सिंह (केमिस्ट्री) और दिलीप कुमार (मैथमेटिक्स) ने विद्यार्थियों को KVPY परीक्षा में सफल होने की बारीकियों से अवगत कराया और सभी बच्चों को रिसर्च फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक दिनेश यादव ने कहा कि जो विद्यार्थी आज के कार्यशाला में भाग नहीं ले पाएं, वो 7 जुलाई को होने वाली कार्यशाला में भाग ले सकते है। फ्यूचर फोरम विगत 12 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान हैं।