Bareilly-ICAI की परीक्षा में रिधिमा ने पाया ये मुकाम, इतने हासिल किए अंक
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। The Institute of chartered Accountant Institute ( ICAI) के नवंबर, 2020 में हुए CA FOUNDATION EXAM में बरेली निवासी कु. रिधिमा अग्रवाल ने 306 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिधिमा के पिता रविन्द्र अग्रवाल LIC में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता मुक्ता अग्रवाल
Feb 10, 2021, 17:36 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। The Institute of chartered Accountant Institute ( ICAI) के नवंबर, 2020 में हुए CA FOUNDATION EXAM में बरेली निवासी कु. रिधिमा अग्रवाल ने 306 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
रिधिमा के पिता रविन्द्र अग्रवाल LIC में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता मुक्ता अग्रवाल ग्रहणी है। रिधिमा शीघ्र CA पूर्ण करना चाहती हैं। उनके अनुसार बदलते परिवेश में CA की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
WhatsApp Group
Join Now