हल्द्वानी- मेरठ जा रहे थे पति-पत्नी, लेकिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन लापता हो गई बच्ची

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज सुबह रोडवेज स्टेशन से एक बच्ची अचानक लापता हो गई। बच्ची के अचानक लापता होने से रोडवेज स्टेशन पर हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक डेढ़ साल की बच्ची अपने माता-पिता मेरठ जा रहे थे। बस को पकडऩे के चक्कर में बच्ची का हाथ छूट गया और वह अचानक
 | 
हल्द्वानी- मेरठ जा रहे थे पति-पत्नी, लेकिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन लापता हो गई बच्ची

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज सुबह रोडवेज स्टेशन से एक बच्ची अचानक लापता हो गई। बच्ची के अचानक लापता होने से रोडवेज स्टेशन पर हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक डेढ़ साल की बच्ची अपने माता-पिता मेरठ जा रहे थे। बस को पकडऩे के चक्कर में बच्ची का हाथ छूट गया और वह अचानक लापता हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि बच्ची के लापता होने पर कोतवाली, भोटियापड़ाव और मंगल पड़ाव पुलिस को खोजबीन में लगा दिया गया। बाद में रोडवेज परिसर में ही सतीश नाम के व्यक्ति को बच्ची मिल गई। उसने उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

हल्द्वानी- मेरठ जा रहे थे पति-पत्नी, लेकिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन लापता हो गई बच्ची

एक युवक को मिली बच्ची

बताया जा रहा है रानीखेत स्थित जरूरी बाजार निवासी विजय और उसकी पत्नी राखी अपनी डेढ़ साल की बच्ची नियति को लेकर मेरठ जा रहे थे। आज सुबह करीब 10.30 बजे जैसे ही वह रोडवेज परिसर में पहुंचे, तो अचानक बच्ची का हाथ छूट गया और वह लापता हो गई। इस बीच दोनों ने अपनी बच्ची को इधर-उधर ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस टीम रोडवेज परिसर समेत आसपास क्षेत्रों में खोजबीन में जुट गई। वहीं पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी। इसके बाद एक व्यक्ति को बच्ची मिल गई।