हल्द्वानी व रुद्रपुर के कई इलाकों से उड़ा चुका है दर्जनों बाइक, रहे सावधान कही आप पर तो नहीं इस गैंग की नजर

नैनीताल व उधमसिंह नगर में एक्टिव बाइक चोर गिरोह का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने बाइक चोरी कर ठिकाने लगाने वाले एक गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं चोरों के पास से पुलिस ने 6 चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस जानकारी
 | 
हल्द्वानी व रुद्रपुर के कई इलाकों से उड़ा चुका है दर्जनों बाइक, रहे सावधान कही आप पर तो नहीं इस गैंग की नजर

नैनीताल व उधमसिंह नगर में एक्टिव बाइक चोर गिरोह का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने बाइक चोरी कर ठिकाने लगाने वाले एक गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं चोरों के पास से पुलिस ने 6 चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस जानकारी मुताबिक गिरोह में शामिल दो चोर अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वही हत्थे चड़े चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

हल्द्वानी व रुद्रपुर के कई इलाकों से उड़ा चुका है दर्जनों बाइक, रहे सावधान कही आप पर तो नहीं इस गैंग की नजर

हल्द्वानी को भी बनाया निशाना

पुलिस जानकारी मुताबिक पवन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मजरा कुशालपुर बन्नाखेड़ा, सूरज पुत्र गोपाल सिंह निवासी जगतपुरी चक्की मोड़ दिनेशपुर, रवि पुत्र सुमन सिंह निवासी बेरिया दौलत केलाखेड़ा, राजेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी भैसीया फार्म बन्नाखेड़ा व पवन पुत्र रामकिशोर निवासी त्रिपुरी बिराई गदरपुर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, काशीपुर के कई इलाकों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है।

दो शातिर फरार

वही चैकिंग के दौरान पुलिस ने सभी इटावा चौराहे पर चोरी की बाइकों के साथ दबोचा है। वही पुलिस पूछताछ में पहले सभी इधर-उधर की बातें करने लगे, लेकिन सख्ती बरतने पर बाइक चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार अन्य बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार अक्षय नेगी पुत्र स्वर्गीय विशन सिंह नेगी निवासी बंगाली मोड़ गदरपुर व विनोद पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी तोता बेरिया केलाखेड़ा भी इस गिरोह के सदस्य हैं। जो अभी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।