कविता- हम भी कुछ कर पाते

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता- हम भी कुछ कर पाते

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत होली टिृनिटी स्कूल लालकुआं के छात्र राघव अग्रवाल की शानदार कविता पढ़िए-

कविता- हम भी कुछ कर पाते

“हम भी कुछ कर पाते”
देखता हूँ जब सरहद पर
वीरों को बंदूक चलाते,
मन करता हम भी जाते
दुश्मनों को मार गिराते|
काश! हम भी कुछ कर पाते
देश का सम्मान बढ़ाते||

ये भी पढ़ें-कविता- जहां देवताओं ने इंसान का जन्म लिया

गर्व है भारतीय होने पर
नाज़ अपने भारत पर,
जान कुर्बा करने को
रहते हर पल तैयार|
काश! हम भी कुछ कर पाते
देश का सम्मान बढ़ाते||

कविता- हम भी कुछ कर पाते