कविता-हम साहस, हिम्मत वाले हैं

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-हम साहस, हिम्मत वाले हैं

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत एक्सपोंसियल स्कूल की छात्रा लक्ष्मी बिष्ट की शानदार कविता पढ़िए-

हम बच्चे छोटे-छोटे हैं,
हम साहस, हिम्मत वाले हैं,
है गर्व हमें भारत मां पर
हम भारत के रखवाले हैं।

हम में लहरों का जोश भरा है,
हम में पर्वत सी उंचाई
हम में नदियों की चंचलता,
हम में सागर सी गहराई।

हम बच्चे अपनी ताकत से,
तूफानों की दिशा मोड़ दें,
आसमान धरती पर रख दें,
जग के सब प्रतिबंध तोड़ दें,

हम कंधों पर रखते अपने,
इस धरती का वैभव विशाल,
हमसे घबराते दुष्ट सभी,
हम हैं दुष्टों के महाकाल।

हम करते गर्व अहिंसा पर,
हम आफत के परकालें हैं,
सावधान सीमा के दुश्मन,
हम भारत के रखवाले हैं।

कविता-हम साहस, हिम्मत वाले हैं