कविता-हम बच्चे आजाद देश के

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-हम बच्चे आजाद देश के

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत समिट पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्र उज्ज्वल गर्ग की शानदार कविता पढ़िए-

हम बच्चे आजाद देश के ऐसा कुछ कर जाएंगे,
हमें भी युगों-युगों तक लोग याद रख पाएंगे,
जन्म लिया इस धरती पर, हम धरती का ऋण चुकाएंगे,
नया प्रकाश नई रोशनी चारों और फैलाएंगे,
हम बच्चे आजाद देश के…………।

स्वतंत्र भारत में हमने जन्म लिया, नहीं भूले हम उनकी
कुर्बानी, जिन्होंने हमें आजाद किया।
उनकी कुर्बानी व्यर्थ न जाने देंगे,
भ्रष्टाचार, गरीबी को मिटाकर देश को तरक्की पर
ले जाएंगे, हम बच्चे आजाद देश के।
जाति-पाति का बंधन तोड़कर भेद-भाव का फर्क मिटाएंगे।