ऋषिकेश- अभिनेता सोनू सूद ने फिर दिखाया बड़ा दिल, चमोली आपदा में मारे गये आलम पुंडीर की चार बेटियों को लिया गोद

ऋषिकेश- कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मानवता का परिचय देेते हुए चमोली आपदा के पीडि़त परिवार का सहारा बने हैं। उन्होंने टिहरी जिले की दोगी पट्टी के आलम पुंडीर के परिवार की चार बेटियों को गोद लिया है। आपदा ने इन बच्चों के सिर
 | 
ऋषिकेश- अभिनेता सोनू सूद ने फिर दिखाया बड़ा दिल, चमोली आपदा में मारे गये आलम पुंडीर की चार बेटियों को लिया गोद

ऋषिकेश- कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मानवता का परिचय देेते हुए चमोली आपदा के पीडि़त परिवार का सहारा बने हैं। उन्होंने टिहरी जिले की दोगी पट्टी के आलम पुंडीर के परिवार की चार बेटियों को गोद लिया है। आपदा ने इन बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया है। सिने अभिनेता की टीम ने पीड़ि‍त परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की पुष्टि की।

ऋषिकेश- अभिनेता सोनू सूद ने फिर दिखाया बड़ा दिल, चमोली आपदा में मारे गये आलम पुंडीर की चार बेटियों को लिया गोद

चमोली जिले के तपोवन इलाके में हैंगिंग ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। आपदा में टिहरी जिले की दोगी पट्टी के लोयल गांव निवासी आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई। 45 वर्षीय आलम सिंह विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में इलेक्ट्रीशयन के पद पर कार्यरत थे। आठ दिन बाद मलबे में दबा उनका शव मिला तो परिवार पर मानो दुख का पहाड़ टूट आया। इकलौते कमाऊ सदस्य की असमय मौत से उनकी पत्नी के कंधों पर अपनी और चार मासूम बच्चों आंचल, अंतरा, काजल व दो वर्षीय अनन्या की जिम्मेदारी का बोझ आ गया। घटना के बाद से ही शोकाकुल परिवार भविष्य की चिंता में घुले जा रहा है कि इस बीच सिने अभिनेता देवदूत बनकर सामने आ गए।

े अभिनेता सोनू सूद ने दिवंगत आलम सिंह के चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और शादी तक का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है। मुंबई में सिने अभिनेता की टीम ने चारों बच्चों को गोद लेने की पुष्टि की।