
हल्द्वानी न्यूज- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में ड्राई-डे रहता है। शराब की दुकानें बंद रहती है। ऐसे में हल्द्वानी के इस युवक की शराब की होम डिलीवरी की तकनीक देख पुलिस के भी होश उड़ गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक युवक कार में शराब का जखीरा लेकर जगह-जगह शराब की पेटियां बेचता दिखाई दिया। मुखानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
20 पेटी शराब बरामद
मुखानी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत को मुखबिर ने सूचना दी कि कार संख्या डीएल 8 सीएस 3262 पीलीकोठी नीम के पेड़ के पास खड़ी है। जिसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हैं। सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी करके कार में सवार युवक को हिरासत में ले लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 20 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विकास बिष्ट पुत्र केशर सिंह बिष्ट निवासी मझखाली रानीखेत बताया। पकड़े गये तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह सस्ते दाम पर शराब लाया है और महंगे दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।