Holi Special Trains:  होली पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें यह खबर

Holi Special Trains: होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। रेलवे लोगों की सुविधा के लिए तमाम ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिससे आप रिजर्वेशन न होने पर भी आसानी से घर पहुंच सकेंगे। आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में. निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस
 | 
Holi Special Trains:  होली पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें यह खबर

Holi Special Trains: होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। रेलवे लोगों की सुविधा के लिए तमाम ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिससे आप रिजर्वेशन न होने पर भी आसानी से घर पहुंच सकेंगे। आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में.
Holi Special Trains:  होली पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें यह खबर
निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (04418/04417) ट्रेन 3 मार्च से 10 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहां से वापसी में यह ट्रेन 5 मार्च से 12 मार्च के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़ से 5 व 12 मार्च के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04923 गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए 6-13 मार्च के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन मथुरा, हिंडन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी ठहरेगी।

गाजियाबाद-अलीगढ़-गाजियाबाद (04442/04441) ईएमयू स्पेशल दैनिक ट्रेन भी होली के दौरान चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 6 मार्च से 10 मार्च के बीच चलेगी। इसी तरह एक अन्य स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-मालदा टाउन के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। मालदा टाउन से (03429) 16, 23 और 30 मार्च को यह ट्रेन आनंद विहार के लिए चलेगी।

आनंद विहार से होली बाद 17, 24 और 31 मार्च को चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय बक्सर, आरा, पटना स्टेशन पर ठहरेगी। रेलवे ने हावड़ा-गोरखपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 03033 हावड़ा से गोरखपुर के लिए 6 मार्च को चलेगी तो ट्रेन संख्या 03034 गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल 7 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 03031 हावड़ा से गोरखपुर के लिए 8 मार्च को चलेगी तो ट्रेन संख्या 03032 गोरखपुर से हावड़ा के लिए 10 मार्च को चलेगी। इसके अलावा गांधी धाम-भागलपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub