
बरेली: शहर में होली (Holi) पर निकाले गए 52 जलूस सभी शांतिपूर्वक संपन्न हुए। इसकी जिम्मेदारी एसएसपी (Senior Superintendent of Police ) शैलेश कुमार पांडे ने संभली। उनके दिशा निर्देश (Guidelines) में सभी जलूसों में पुलिस (Police) का अच्छा प्रबंध रहा। पुलिस ने सीएए और एनआरसी (CAA and NRC) को लेकर गरमाए माहौल में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राम बारात से लेकर रंगों के सभी जुलूस में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस की ओर से खासे प्रबंध किए गए थे। रंगो के जुलूस में लोग रंग से सराबोर होकर नाचते-गाते एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए। साथ ही रंग से भरी पिचकारी व गुलाल भी खूब लोगों ने एक-दूसरे पर फेंका। कोई किसी को पहचानने की स्थिति में नहीं दिख रहा था। यह नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत था। इसके बीच पुलिस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए होली के इस महापर्व को अच्छे से सामप्त कराया।