कविता-हिंदुस्तां है हमारा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-हिंदुस्तां है हमारा

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर की छात्रा सुहानी सागर की शानदार कविता पढ़िए-

हिंदुस्तां है हमारा……
ये जमी ये आसमां है हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा……
कोशिश न कराें हमें मज़हब के नाम पर बांटने की,
क्योंकि लहू एक ही है हमारा…….
मंदिर – मस्जिद के नाम पर हमें बाटां ना कीजिए,
हिंदुस्तान के हर दल पर झुकना हक है हमारा ……
मेरे लहू का हर कतरा मेरे वतन को समर्पित है,
क्योंकि भारतीय होना सम्मान है हमारा
ये ज़मीं ये आसमां है हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा…..