Hill Top शराब के विरोध में आयें सांसद अजय भट्ट, देवप्रयाग में खुले प्लांट को लेकर करेंगे मुख्यमंंत्री से बात

उत्तराखंड के बाजारों में हिलटॉप शराब सज चुकी है। बता दें कि देवप्रयाग में खुले शराब के प्लांट में बनी हिलटॉप विस्की के आ जाने से राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। जिसके बाद भापजा के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी अपनी सफाई देते नज़र आ रहे है। पूरे मामले में
 | 
Hill Top शराब के विरोध में आयें सांसद अजय भट्ट, देवप्रयाग में खुले प्लांट को लेकर करेंगे मुख्यमंंत्री से बात

उत्तराखंड के बाजारों में हिलटॉप शराब सज चुकी है। बता दें कि देवप्रयाग में खुले शराब के प्लांट में बनी हिलटॉप विस्की के आ जाने से राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। जिसके बाद भापजा के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी अपनी सफाई देते नज़र आ रहे है। पूरे मामले में अजय भट्ट ने शराब के प्लांट का खुद को विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि किन परिस्थितियों में शराब का प्लांट खोला गया इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Hill Top शराब के विरोध में आयें सांसद अजय भट्ट, देवप्रयाग में खुले प्लांट को लेकर करेंगे मुख्यमंंत्री से बात

सांसद भट्टट ने कहा कि कांग्रेस सरकार की डेनिश का भी उन्होंने और बीजेपी ने विरोध किया था। वही उन्होंने हिलटॉप शराब का प्लांट खोले जाने मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कहा जा रहा है कि शराब के इस प्लांट से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है।

लेकिन अगर इस तरह के शराब के प्लांट जनहित में नहीं है तो इसे बंद करना पड़ा तो बंद किया जाएगा। बता दें कि देवप्रयाग जैसी जगह पर शराब का प्लांट खोले जाने से राज्य सरकार की सोशल मीडिया में खूब किरकिरी हो रही है। इसके अलावा संत समाज में भी इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है।