भीमताल- यहां शिक्षक को हटाने के लिए धरने पर बैठ गये बच्चे, पढिय़े आखिर क्या है पूरा मामला

भीमताल-न्यूज टुडे नेटवर्क- एक बार फिर भीमताल में शिक्षक को हटाने के लिए बच्चे व अभिभावक धरने पर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही शिक्षक को यहां से हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शिक्षक को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया
 | 
भीमताल- यहां शिक्षक को हटाने के लिए धरने पर बैठ गये बच्चे, पढिय़े आखिर क्या है पूरा मामला

भीमताल-न्यूज टुडे नेटवर्क- एक बार फिर भीमताल में शिक्षक को हटाने के लिए बच्चे व अभिभावक धरने पर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही शिक्षक को यहां से हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शिक्षक को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। आज तिकोनियां में बच्चे धरने पर बैठ गये। गौरतलब है कि एक सरकारी स्कूल में पूर्व में यौन शोषण के आरोप से घिरे शिक्षक को विभाग ने दोबारा तैनाती दे दी। इसकी भनक लगते ही अभिभावकों और बच्चों में रोष उत्पन्न हो गया। बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया।

भीमताल- यहां शिक्षक को हटाने के लिए धरने पर बैठ गये बच्चे, पढिय़े आखिर क्या है पूरा मामला

तीन दिन से स्कूल नहीं जा रहे 42 बच्चे

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से 42 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। अभिभावकों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने के लिए 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक का समय दिया था। लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई न होती देख आज अभिभावक और बच्चे तिकोनिया में धरने पर बैठ गए। उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कह ा कि शिक्षक को हटाने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जायेगा। धरने के दौरान बच्चों के हाथों में शिक्षा से संबंधित पोस्टर देखने को मिले।