Help to Migrants: दूसरे राज्‍यों से लौटे प्रवासियों के खातों में भेजे गए इतने रुपये

BAREILLY: जिले में एक मई के बाद से अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को सरकार ने आर्थिक सहायता पहुंचानी शुरू कर दी है। शनिवार को जनपद के करीब 5900 प्रवासी मजदूरों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे गए। इसके साथ ही जिन प्रवासियों के खातों में किसी वजह से रुपये नहीं
 | 
Help to Migrants: दूसरे राज्‍यों से लौटे प्रवासियों के खातों में भेजे गए इतने रुपये

BAREILLY: जिले में एक मई के बाद से अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को सरकार ने आर्थिक सहायता पहुंचानी शुरू कर दी है। शनिवार को जनपद के करीब 5900 प्रवासी मजदूरों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे गए। इसके साथ ही जिन प्रवासियों के खातों में किसी वजह से रुपये नहीं पहुंचे हैं, उनके खातों के साथ उनके नाम व पते का फिर से सत्यापन (Verification) कराया जा रहा है। 
Help to Migrants: दूसरे राज्‍यों से लौटे प्रवासियों के खातों में भेजे गए इतने रुपये
कोरोना महामारी से हुए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जिले में पिछले माह से अब तक करीब 18 हजार प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से लौटे हैं। सभी राज्य कोरोना से प्रभावित हैं। अपर जिलाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को राहत पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू की है। जिसके तहत सभी प्रवासियों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। इसके लिए बडी संख्या में खातों का सत्यापन (Verification of accounts) कराया जा रहा है। ताकि कोई मजदूर इसके लाभ से वंचित न रहे।
                     http://www.narayan98.co.in/
Help to Migrants: दूसरे राज्‍यों से लौटे प्रवासियों के खातों में भेजे गए इतने रुपये                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8