भीमताल-जिले में स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर, सीएम करेंगे एप का लोकार्पण

Nainital News-दूरदराज के ग्रामीण ईलाकों मेें स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। उनका कहना है कि टेलीमेडिसिन सेवाएं पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर ईलाज सुविधाएं पहुंचाने में आज के समय की जरूरत है तथा टेलीमेडिसिन सेवाएं वर्तमान स्वास्थ्य सेवा में रीढ़ का काम करेंगी।
 | 
भीमताल-जिले में स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर, सीएम करेंगे एप का लोकार्पण

Nainital News-दूरदराज के ग्रामीण ईलाकों मेें स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। उनका कहना है कि टेलीमेडिसिन सेवाएं पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर ईलाज सुविधाएं पहुंचाने में आज के समय की जरूरत है तथा टेलीमेडिसिन सेवाएं वर्तमान स्वास्थ्य सेवा में रीढ़ का काम करेंगी। उनका मानना है कि भौगोलिक परिस्थितयों के चलते दूरदराज के लोगों तक सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जन स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से नहीं पहुॅच पाती हैं और लोगों को उनका लाभ सही से नहीं पहुॅच पाता है। डीएम बंसल ने बताया कि यूॅ तो बेहतर स्वास्थ्य सभी के लिए जरूरी है, लेकिन बच्चों एवं महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य पहुंचाना जरूरी है।

भीमताल-जिले में स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर, सीएम करेंगे एप का लोकार्पण

जिलाधिकारी बंसल ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जिले में विभिन्न प्रकार के एप तैयार कराए हैं जिनका लोकार्पण आगामी 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। बंसल का प्रयास है कि जिले के दूरस्थ ईलाकों में टेलीमेडिसिन सेवा बहाल हों, इस दिशा में उन्होंने काफी हद तक सफलता भी हासिल कर ली है। जिले के दुर्गम ब्लॉक ओखलकांडा तथा बेतालघाट के लोगों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय से ऑनलाइन सुविधाएं मिलने लगेंगी।

भीमताल-जिले में स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर, सीएम करेंगे एप का लोकार्पण

डीएम बंसल ने बताया कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर किए जाने के लिए जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है, इसके लिए गरीब बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, उनके बेहतर ईलाज की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास तथा शिक्षा विभाग कों सौंपी गयी है। स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य ईलाज के लिए सूद पोर्टल तैयार किया गया है। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा एएनएम आंगनबाड़ी व स्कूलों में जाकर बीमार बच्चों का डाटा ऑनलाईन तैयार करेंगे। ऑनलाईन डाटा के अनुसार बच्चों को जिला चिकित्सालय तथा पीएचसी में भेजकर नि:शुल्क ईलाज दिलाया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण ईलाकों में धरातल तक उतारने में आशा कार्यकर्तियों की अहम भूमिका है। आशाओं की बेहतरी के लिए तृप्ति पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के संचालन में आशा की अहम भूमिका है। आशा का कार्य स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम भी जिले में आशाओं के माध्यम से क्रियांवित किए जा रहे हैं। आशा तृप्ति पोर्टल की विशेषताऐं बताते हुए उन्होंने कहा कि आशा प्रोत्साहन राशि में पारदर्शिता लाना, आशा प्रोत्साहन राशि प्रदान करने में सुगमता प्रदान करना, प्रोत्साहन राशि की जानकारी आशा तक आसानी से पहुॅचाना तथा आशा के हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी आशाओं तक पहुॅचाना है।