Hathras case: शुरू हो गई पीड़िता के परिवार की PFI कनेक्शन की जांच, इन लोगों पर है शक

हाथरस कांड (Hathras Case) में पीड़िता के परिवार का पीएफआई (PFI) से कनेक्शन सामने आने के बात के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही STF सोशल मीडिया (social media) पर अफवाह फैलाने की साजिशों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में चार लड़के और एक ‘भाभी’ शक के दायरे
 | 
Hathras case: शुरू हो गई पीड़िता के परिवार की PFI कनेक्शन की जांच, इन लोगों पर है शक

हाथरस कांड (Hathras Case) में पीड़िता के परिवार का पीएफआई (PFI) से कनेक्शन सामने आने के बात के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही STF सोशल मीडिया (social media) पर अफवाह फैलाने की साजिशों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में चार लड़के और एक ‘भाभी’ शक के दायरे में है।
Hathras case: शुरू हो गई पीड़िता के परिवार की PFI कनेक्शन की जांच, इन लोगों पर है शक
जानकारी के मुताबिक चारों लड़कों के पास आईफोन (iPhone) था, जो लगातार कहीं बातें करते थे। पीड़िता के घर के बगल के कमरे में हजारों पानी के बोतल (water bottle) रखे गए थे, ताकि मीडिया और दूसरे लोगों को पानी पिलाया जा सके। परिवार की स्थिति को देखकर ऐसा नहीं लगता कि परिवार मीडिया के लिए ऐसे इंतजामों में सक्षम था।

बता दें कि पीएफआई से जुड़े चार संदिग्ध मथुरा टोल प्लाजा (Mathura Toll plaza) पर पकड़े गए थे। अब STF इस बात की जानकारी जुटा रही है कि घर के भीतर रहने वाले लड़के, तथाकथित परिवार की भाभी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों का कोई कनेक्शन (connection) था या नहीं।
                          http://www.narayan98.co.in/
Hathras case: शुरू हो गई पीड़िता के परिवार की PFI कनेक्शन की जांच, इन लोगों पर है शक                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8