Hathras Case: हाथरस केस में सीबीआई ने शुरू की तेजी से जांच, घटनास्थल का आज टीम कर सकती है मुआयना

हाथरस केस में अब सीबीआई (CBI) एक्शन के मूड में है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) ने इस मामले को सुना था। जिसमें पीड़िता के परिवार ने अदालत के सामने अपना दर्द बयां किया था। तो दूसरी ओर सीबीआई की टीम ने जांच के कार्य को तेज कर दिया है। सीबीआई की टीम जांच के लिए आज घटनास्थल (Crime Scene) का दौरा कर सकती है।
सीबीआई ने हाथरस केस में जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस स्टेशन (Police Station) से इससे जुड़े कागजात इकट्ठे किए जा चुके हैं।और मंगलवार को सीबीआई की टीम क्राइम सीन का दौरा कर सकती है। साथ ही सरकार द्वारा गठित एसआईटी (SIT) की पूछताछ अभी चल रही है। एसआईटी को दस दिन का समय और दिया गया था।

हाईकोर्ट की ओर से रात में अंतिम संस्कार करने और परिवार से अंतिम संस्कार के लिए अनुमति न लेने पर फटकार लगाई गई थी। तो वहीं दूसरी ओर 15 अक्टूबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी सुनवाई होगी, जहां यूपी सरकार (UP Government) से परिवार की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली जाएगी।
