
हाथरस केस की जांच में सीबीआई (CBI) लगी हुई है। जांच के पहले दिन सीबीआई ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल व पूछताछ की। इस मामले में दंगों की साजिश के मामले की भी जांच जारी है। इस मामले में गिरफ्तार चार पीएफआई (PFI) सदस्यों से आज ईडी (ED) पूछताछ करने वाली है।
पीएफआई के कथित चारों सदस्यों को पुलिस (Police) ने यमुना एक्सप्रेस से हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जाने के समय गिरफ्तार (Arrest) किया था। पुलिस के मुताबिक इन चारों सदस्यों का संबंध दंगा भड़काने और शांति भंग करने वाले लोगों से जुड़ा हुआ है। इन लोगों पर बाहर से आए पैसे का इस्तेमाल का आरोप भी लगा है।