हरियाणा-कोहरे का कहर आपस में टकरायी 50 गाडिय़ां, इतने लोग समाने मौत के मुंह में

हरियाणा–न्यूज टुडे नेटवर्क- कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। खबर है कि रोहतक हाईवे पर कोहरे के कारण 50 गाडिय़ां आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। उधर दिल्ली एनसीआर पर ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार शुरू हो गई है। रविवार को दिल्ली की हवा
 | 
हरियाणा-कोहरे का कहर आपस में टकरायी 50 गाडिय़ां, इतने लोग समाने मौत के मुंह में

हरियाणा–न्यूज टुडे नेटवर्क- कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। खबर है कि रोहतक हाईवे पर कोहरे के कारण 50 गाडिय़ां आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। उधर दिल्ली एनसीआर पर ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार शुरू हो गई है। रविवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण लगभग दीपावली के बाद के स्तर तक पहुंच गया। यह हादसा रोहतक रेवाड़ी हाइवे पर हुआ है। इस हादसे में स्कूल बस, कार और बड़ी गाडय़िां आपस में टकराई है। इस हादसे के बाद से हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस दौरान सडक़ पर चीख पुकार मच गई।

हरियाणा-कोहरे का कहर आपस में टकरायी 50 गाडिय़ां, इतने लोग समाने मौत के मुंह में

12 लोगों के घायल होने की खबर

बताया जा रहा है कि हादसे में 12 से ज्यादा लोगों को घायल हुए है। हादसा इतनी भीषण था कि वाहनों के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले सभी लोग एक ही परिवार को थे, जो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। हादसे में मारे जाने वाले में सात लोगों में छह महिलाएं शामिल है। घटना का बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आज सुबह झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर दो गाडिय़ां टकरा गईं, जिसके बाद पीछे से आ रही कार और कई बड़ी गाडिय़ां एक के बाद एक टकरा गईं।