हरिद्वार-फिर हरिद्वार जीतने की तैयारी में निशंक, जानिये कितने करोड़ के है मालिक

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क- पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर चुनावी मैदान में है। पहले उत्तर प्रदेश और उसके बाद उत्तराखंड की सियासत में वह अहम भूमिका निभायी। भाजपा में निशंक के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2009 में प्रबल दावेदारों को दरकिनार
 | 
हरिद्वार-फिर हरिद्वार जीतने की तैयारी में निशंक, जानिये कितने करोड़ के है मालिक

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क- पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर चुनावी मैदान में है। पहले उत्तर प्रदेश और उसके बाद उत्तराखंड की सियासत में वह अहम भूमिका निभायी। भाजपा में निशंक के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2009 में प्रबल दावेदारों को दरकिनार कर निशंक को मुख्यमंत्री बनाया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में कई दावेदारों के बीच अंत में निशंक को हरिद्वार से उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी को हराया। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन कराया। एक बार फिर निशंक अपनी जीत के लिए जोर लगा रहे है।

हरिद्वार-फिर हरिद्वार जीतने की तैयारी में निशंक, जानिये कितने करोड़ के है मालिक

सालाना आमदनी बढ़ी

रमेश पोखरियाल की आमदनी में पिठले पांच साल में 1.59 लाख रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2014 में निशंक की सालाना आमदनी 6.60 लाख रुपए थी, जो अब 8.19 लाख हो गई है। निशंक के पास एक लाख 75 हजार की नकदी है। वही बैंकों में 13 लाख 56 हजार 313 रुपये जमा है। 12 लाख 85 हजार 446 रुपये की एफडी है। स्वयं द्वारा खरीदी गई चार करोड़ 61 लाख 4 हजार 305 रुपये की संपत्ति खरीदी है। उनके पास एक कार है जिसकी कीमत पांच लाख है। 310 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है।