हरिद्वार- गंगा से सिक्के निकालने वाले करेंगे 2021 कुंभ में स्नानार्थियों की सुरक्षा, मेलाधिकारी दीपक रावत ने की ये खास पहल

महाकुंभ 2021 में गंगा से सिक्के और नारियल निकालने वाले गोताखोरों को भी रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के खास तैयारी की है। दरअसल इन गोताखोरों का स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए एक बचाव दल बनाया जाएगा। इसके लिए मेला प्रशासन ने करीब 100 गोताखोरों का चयन कर लिया है। प्रशासन इनको वर्दी उपलब्ध
 | 
हरिद्वार- गंगा से सिक्के निकालने वाले करेंगे 2021 कुंभ में स्नानार्थियों की सुरक्षा, मेलाधिकारी दीपक रावत ने की ये खास पहल

महाकुंभ 2021 में गंगा से सिक्के और नारियल निकालने वाले गोताखोरों को भी रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के खास तैयारी की है। दरअसल इन गोताखोरों का स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए एक बचाव दल बनाया जाएगा। इसके लिए मेला प्रशासन ने करीब 100 गोताखोरों का चयन कर लिया है। प्रशासन इनको वर्दी उपलब्ध कराएगा और मानदेय भी देगा। बता दें कि कुंभ और विभिन्न स्नान पर्वों के दौरान स्थानार्थियों की रक्षा का जिम्मा जल पुलिस के पास होता है, लेकिन अब गंगा में सिक्के और नारियल निकालने वाले गोताखोर गंगा में बहने वाले लोगों की जान बचाएंगे।

100 गोताखोरों का हुआ चयन

मेलाधिकारी दीपक रावत महाकुंभ में यह अनोखी पहल करने जा रहे हैं। मेलाधिकारी ने अधिकारियों को स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए एक अलग बचाव दल बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए 100 गोताखोरों का चयन किया है। ये गोताखोर हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार प्रशासन की ये पहल आगे भी बेहद कारगर होगी। दरअसल जल पुलिसकर्मियों की हरिद्वार में काफी कम संख्या है।

हरिद्वार- गंगा से सिक्के निकालने वाले करेंगे 2021 कुंभ में स्नानार्थियों की सुरक्षा, मेलाधिकारी दीपक रावत ने की ये खास पहल

बड़े स्नान पर्वों के दौरान दूसरे जिलों से जल पुलिसकर्मी बुलाने पड़ते हैं। लेकिन अब स्नान पर्वों के दौरान गोताखोरों के इस बचाव दल की मदद ली जा सकेगी। इन गोताखोरों की तैराकी इतनी जबरदस्त होती है कि ये पानी के बहाव के विपरीत बड़ी आसानी से तैर लेते हैं। साथ ही तेज बहाव में भी बिना किसी सहारे के टिके रहते हैं।