हरिद्वार-केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी हरिद्वार को करोड़ों की सौगात, ऐसे होगी सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज देवभूमि में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कहीं कोई कमी नहीं है। बस कमी है तो सही दिशा में काम करने वालों की। उन्होंने ऐलान किया कि एक
 | 
हरिद्वार-केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी हरिद्वार को करोड़ों की सौगात, ऐसे होगी सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज देवभूमि में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कहीं कोई कमी नहीं है। बस कमी है तो सही दिशा में काम करने वालों की। उन्होंने ऐलान किया कि एक साल में गंगा इतनी पवित्र और साफ हो जाएगी कि आप उसका पानी पी सकेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा कि सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी घरों को पाइप लाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने सीएम से ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई करने को कहा कि जहां के होटलों से गंदा पानी गंगा में आने की शिकायतें मिल रही थी।

हरिद्वार-केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी हरिद्वार को करोड़ों की सौगात, ऐसे होगी सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त

हरकी पैड़ी के लिए 40 करोड़ की मंजूरी

गडकरी ने हरिद्वार में आस्था पथ को मंजूरी देते हुए हरकी पैड़ी के लिए 40 करोड़ की मंजूरी दी। वही आगामी 27 फरवरी को दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गडकरी ने कानूनी अड़चनों के कारण ऑल वेदर रोड निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने हरिद्वार गंगा घाटों की सफाई के लिए 16 करोड़ की परियोजना की घोषणा भी की। साथ ही इकबालपुर सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी।