हरिद्वार-पूरी तरह बेदाग होगा कुंभ, सीएम त्रिवेन्द्र से मेलाधिकारी से की वार्ता

हरिद्वार- आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ पूरी तरह से बेदाग होगा। देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा और आशंका पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ने लालतप्पड़ फ्लाई ओवर के साथ ही
 | 
हरिद्वार-पूरी तरह बेदाग होगा कुंभ, सीएम त्रिवेन्द्र से मेलाधिकारी से की वार्ता

हरिद्वार- आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ पूरी तरह से बेदाग होगा। देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा और आशंका पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ने लालतप्पड़ फ्लाई ओवर के साथ ही कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

देहरादून-राजपथ परेड में शामिल होंगे ग्राफिक एरा के दो छात्र, ऐसे रोशन किया कॉलेज और परिजनों का नाम
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ के अधिकांश काम पूरे हो गए हैंए जो काम किए जा रहे हैं वो सुव्यवस्थित तरीके से हो रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश और अन्य अधिकारियों के साथ सडक़ मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। रास्ते में निर्माण कार्यों के निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने लालतप्पड़ फ्लाई ओवर से की। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने खडख़ड़ी स्थित सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैम्प पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें और उनके पूरा होने से समय को लेकर जानकारी ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मेला अधिकारी दीपक रावत ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया।