हरिद्वार- इधर दाऊद के मौत की खबर, अचानक मुंबई पुलिस को आया फोन मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं। उत्तराखंड में यहां होगा बम ब्लास्ट

हरिद्वार- शुक्रवार से मीडिया रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी, अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इससे पहले भी उसके मौत की कई खबरें वायरल हुई। विगत 5 जून को दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर वायरल
 | 
हरिद्वार- इधर दाऊद के मौत की खबर, अचानक मुंबई पुलिस को आया फोन मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं। उत्तराखंड में यहां होगा बम ब्लास्ट

हरिद्वार- शुक्रवार से मीडिया रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी, अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इससे पहले भी उसके मौत की कई खबरें वायरल हुई। विगत 5 जून को दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर वायरल हुई। सोशल मीडिया के अलावा कई न्यूज चैनलों ने भी इसे प्रसारित किया। बाद में दाऊद इब्रहिम के कोरोना संक्रमित होने की रिपोट्र्स को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया था। अनीस ने दावा किया था कि उसका भाई और पूरा परिवार स्वस्थ है और कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। अब यह भी महज अफवाह साबित हुई।

हरिद्वार- इधर दाऊद के मौत की खबर, अचानक मुंबई पुलिस को आया फोन मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं। उत्तराखंड में यहां होगा बम ब्लास्ट

इन खबरों के बीच अचानक एक खबर सामने आयी। मुंबई पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को सूचना दी कि उनके पास एक फोन आया जिसमें हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी दी गई। फोन करने वाले सख्स ने कहा कि हेलो, मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं। चंद घंटों में हरकी पैड़ी पर बम ब्लास्ट होगा। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर फोन कर एक शख्स ने कहा कि वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम बोल रहा है। चंद घंटों में हरकी पैड़ी पर विस्फोट होगा।

इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी गई तो उनके होश पाख्ता हो गये। पुलिस ने हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय खुद हरकी पैड़ी पहुंच गई। डॉग स्कवॉयड और बम निरोधक दस्ते को भी चेकिंग में उतार दिया गया। इसके बाद फिर हरिद्वार पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क साधा। सुबह होते-होते मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को ढूंढ निकाला। जो सामने आया वह चांैकाने वाला था। युवक मानसिक रूप से परेशान है। यह जानकारी मिलने पर हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली। मुंबई पुलिस को ही युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।