हरिद्वार – बस 100 रुपये के लिए साधु की हुई बेरहमी से हत्या , आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार इस वक्त कुंभ के रंग में रंग रही है देश के कोने-कोने से साधु संत हरिद्वार पहुंच रहे हैं मगर आज धर्मनगरी हरिद्वार में तीन फक्कड़ साधुओं द्वारा एक फक्कड़ साधु की महज 100 रुपए के लिए चिमटों से मारकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत
 | 
हरिद्वार – बस 100 रुपये के लिए साधु की हुई बेरहमी से हत्या , आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार इस वक्त कुंभ के रंग में रंग रही है देश के कोने-कोने से साधु संत हरिद्वार पहुंच रहे हैं मगर आज धर्मनगरी हरिद्वार में तीन फक्कड़ साधुओं द्वारा एक फक्कड़ साधु की महज 100 रुपए के लिए चिमटों से मारकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के पंतदीप निवासी सोनू के द्वारा रोड़ी बेलवाला चौकी पर सूचना दी गई की एक फक्कड़ बाबा की तीन फक्कड़ बाबा द्वारा हत्या की गई है उनके बीच पैसों की लेनदेन को लेकर मामला चल रहा था हमारे द्वारा इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और तीनों ही बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया कल इन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला 100 रुपए को लेकर इनके द्वारा हत्या की गई यह तीनों फक्कड़ बाबा गंगा घाटों पर ही रहते हैं मगर यह बाहर के रहने वाले हैं इनके द्वारा डंडे और चिमटे से फक्कड़ बाबा की हत्या की गई

इस समय हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है लेकिन पार्किंग जैसे खुले इलाके में महज 100 रुपए के लिए तीन फक्कड़ साधुओं द्वारा अपने साथी की हत्या किया जाना पुलिस की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है यदि वास्तव में पुलिस कुंभ मेले की ड्यूटी को सही से अंजाम दे रही होती तो खुलेआम इस तरह की वारदात अंजाम नहीं दी जा सकती थी