हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, जान लें तो चमक जाएगा कॅरियर…

इंटरव्यू- करियर के शुरुआती दौर में पूछे जाने वाले कुछ सवाल आपका भविष्य तय कर...
 | 
हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, जान लें तो चमक जाएगा कॅरियर…

इंटरव्यू- करियर के शुरुआती दौर में पूछे जाने वाले कुछ सवाल आपका भविष्य तय कर देते हैं। कई बार हम इनका सटीक जवाब नहीं दे पाते और करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है। जब भी आप कहीं इंटरव्यू देने जाते हैं, तो आपने देखा होगा कि कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका सामना हर इंटरव्यू में करना पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से सवाल हैं जो अक्सर हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं…

हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, जान लें तो चमक जाएगा कॅरियर…

1.सवाल – अपने बारे में बताइए?
जवाब – जब आपसे यह सवाल पूछ जाए तो आपको अपनी निजी जानकारी के बजाय प्रोफेशन से जुड़ी जानकारी देनी चाहिए, जिसमें आपके वर्क एक्सपीरियंस, काम, बैकग्राउंड आदि शामिल हैं।

2.सवाल- नई नौकरी की तलाश क्यों?
जवाब- इस सवाल के जवाब में अपने पुराने बॉस या कंपनी के बारे में नेगेटिव न बोलें। कह सकते हैं कि आप नई चैलेंजेस को लेना चाहते हैं या पर्सनल ग्रोथ के लिए ऐसा कर रहे हैं।

3.सवाल – इस पोस्ट के लिए आप खुद को कैसे परफेक्ट मानते हैं?
जवाब- सिर्फ अपनी उस स्किल के बारे में बताएं जो उस पोस्ट के लिए जरूरी हो।

4.सवाल- अपनी प्रोफेशनल लाइक में आपको किस बात से संतुष्टि मिलती है?
जवाब- जवाब पहले से ही तय रखें और पूरे आत्म विश्वास से उदारहण के साथ बोलें।

5. सवाल- अपनी जॉब क्यों बदल रहे हैं,पुरानी कंपनी छोडऩे का क्या कारण है?
जवाब- कहें कि आपको नए चैलेंज पसंद हैं। मैं कोई नया चैलेंज ढूंढ़ रहा हूं। इसलिए यह जॉब करना चाहता हूं।

हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, जान लें तो चमक जाएगा कॅरियर…

6.सवाल-अगर आपको यह जॉब मिल जाए तो आप क्या करेंगे?
जवाब- जल्दबाजी में जवाब न दें। सबसे पहले कंपनी के बारे में समझें। जवाब कमिटमैंट से भरा और जेनुइन हो।

7.सवाल- ऐसे कारण बताइए, जिसके चलते हमें आपको सेलेक्ट नहीं करना चाहिए?
जवाब- कहें कि सैलरी एक्सपेक्टेशन के चलते मुझे नहीं हायर करना चाहिए।

8.सवाल- ऐसी कौन सी बातें हैंं, जिनके चलते आप इस पेशे में आए?
जवाब-झूठ की जगह सच बोलें, क्योंकि इस सवाल का मकसद यह आंकना है कि आप कॅरियर गोल के लिए कितने ईमानदार हैं।

9.सवाल- अपनी खासियत बताइए?
जवाब- बेहतर तरीके से जवाब दीजिए, आप जितने बेहतर तरीके से बताएंगे उतने बेहतर मैनेजर माने जाएंगे।

10.सवाल- ऐसा इश्यू बताइए जिसे लेकर आप अपने मैनेजर से असहम हो सकते हैं।
जवाब- सोच समझ कर जवाब दें, और समझाएं, क्योंकि इस सवाल में आपके साहस की परख होती है।

11.सवाल- आप हमारे अलावा और किन कंपनियों में इंटरव्यू दे रहे हैं?
जवाब- सच बोलें, इसके जरिए यह जानने की कोशिश होती है कि आप जिस पोस्ट के लिए एप्लाई कर रहे हैं, उसके लिए कितने इंस्टे्रस्टेड हैं।

12. सवाल- ऐसी आदतें बताइए, जिन्हें आपके साथी नापसंद करते हैं।
जवाब- पेशे से जुड़ी कमजोरियों न बताएं, बल्कि इसकी जगह अपनी आदतों के बारे में बताएं।