Hand Sanitizer: कारोबारियों को मिली राहत, सभी तरह के हैंड सेनीटाइजर के निर्यात से हटी रोक

इस साल दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) से जूझ रहे हैं। ऐसे में हैंड सेनीटाइजर (hand sanitizer) की मांग और ज्यादा बढ़ गई थी। लेकिन जब देश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए थे तो सरकार ने मार्च में इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब सरकार
 | 
Hand Sanitizer: कारोबारियों को मिली राहत, सभी तरह के हैंड सेनीटाइजर के निर्यात से हटी रोक

इस साल दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) से जूझ रहे हैं। ऐसे में हैंड सेनीटाइजर (hand sanitizer) की मांग और ज्यादा बढ़ गई थी। लेकिन जब देश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए थे तो सरकार ने मार्च में इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब सरकार ने डिस्पेंसर पंप (dispenser pump) वाले कंटेनर में पैक अल्कोहल (pack alcohol) आधारित हैंड सैनिटाइजर को अब निर्यात के लिए खोल दिया गया है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने डिस्पेंसर पंप के साथ कंटेनरों में अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर (alcohol based hand sanitizer) के निर्यात पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर मार्च में सभी प्रकार के हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी थी। बाद में मई में इसमें ढील दी गई थी और सिर्फ अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाजर के निर्यात पर रोक जारी थी। अब इस पर से भी प्रतिबंध को हटा दिया गया है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Hand Sanitizer: कारोबारियों को मिली राहत, सभी तरह के हैंड सेनीटाइजर के निर्यात से हटी रोक                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8