हल्द्वानी का ये युवक पहाड़ों से चरस लाकर नौजवानों की रगों में घोलता था जहर, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Haldwani Crime news, जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक से चरस लेकर आ रहा तस्कर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा है। भोलानाथ गार्डन में रहने वाले तस्कर से पुलिस ने 1.400 किलो चरस बरामद की है। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद उसे आज न्यायालय में पेश किया यहा।
 | 
हल्द्वानी का ये युवक पहाड़ों से चरस लाकर नौजवानों की रगों में घोलता था जहर, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Haldwani Crime news, जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक से चरस लेकर आ रहा तस्कर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा है। भोलानाथ गार्डन में रहने वाले तस्कर से पुलिस ने 1.400 किलो चरस बरामद की है। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद उसे आज न्यायालय में पेश किया यहा। काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि ओखलकांडा के गांवों से चरस खरीदकर तस्करों के हैड़ाखान मार्ग से हल्द्वानी आने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से सुरागरसी के साथ चेकिंग शुरू की।

हल्द्वानी का ये युवक पहाड़ों से चरस लाकर नौजवानों की रगों में घोलता था जहर, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में बेचता था चरस

बुधवार शाम पुलिस टीम को हैड़ाखान की ओर से एक संदिग्ध स्कूटी से काठगोदाम की ओर आता दिखा। शक होने पर उसे घेरकर रुकवा लिया गया। स्कूटी की तलाशी में डिग्गी में रखी 1.400 किलो चरस बरामद हुई है। आरोपित भोलानाथ गार्डन में सत्य नारायण मंदिर के पास रहने वाला राजेश भुर्जी है। पूछताछ में पता चला कि वह पर्वतीय क्षेत्र से थोक में चरस खरीदकर लाने के बाद हल्द्वानी में फुटकर नशेडिय़ों को बेचता है।