हल्द्वानी- हल्द्वानी की बहू बनी Mrs. India2018 iab beautiful hairs की रनरअप, मुंबई में बजा उत्तराखंड का डंका

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- मुंबई में 26 नवंबर से शुरू हुए (मिसेज इंडिया) आइएम ब्यूटीफुल प्रतियोगिता में हल्द्वानी की अनु नागर ने फाइनल में पहुंचकर टॉप 5 में थ्री रनरअप में शामिल रही। अनु इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। पांच दिन तक चले इस कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले एक दिसम्बर
 | 
हल्द्वानी- हल्द्वानी की बहू बनी Mrs. India2018 iab beautiful hairs की रनरअप, मुंबई में बजा उत्तराखंड का डंका

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- मुंबई में 26 नवंबर से शुरू हुए (मिसेज इंडिया) आइएम ब्यूटीफुल प्रतियोगिता में हल्द्वानी की अनु नागर ने फाइनल में पहुंचकर टॉप 5 में थ्री रनरअप में शामिल रही। अनु इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। पांच दिन तक चले इस कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले एक दिसम्बर को गोवा में आयोजित हुआ। कल देर रात हल्द्वानी की अनु नागर इस प्रतियोगिता में टॉप फाइव में पहुंचकर थ्री रनरअप बनी। अनु नागर की इस सफलता से हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। अनु नागर ने (मिसेज इंडिया) आइएम ब्यूटीफुल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। वह यूपी और उत्तराखंड से मात्र एक प्रतियोगी थी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे पहले अनु ने कई राउंड पार कर फाइनल में जगह बनाई थी।

हल्द्वानी- हल्द्वानी की बहू बनी Mrs. India2018 iab beautiful hairs की रनरअप, मुंबई में बजा उत्तराखंड का डंका

अनु नागर टॉप फाइव में पहुंची

न्यूज टुडे नेटवर्क से खास बातचीत में अनु नागर ने बताया कि अपने पारिवारिक सपोर्ट के चलते यह सफर कामयाबी के बुलंदियों तक पहुंचा। अनु ने बताया कि उसका सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके पति महेन्द्र नागर ने किया जो हर वक्त उनका साथ देते है। वह पूर्व पार्षद महेन्द्र नागर की पत्नी है। उनके तीन बच्चे है जो अभी काफी छोटे है। इन सबके बावजूद उन्हें इस प्रतियोगिता में आजादी के साथ प्रतिभाग करे का मौका मिला। अनु ने कहा कि वह उत्तराखंड की महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगी। आज महिलाओं हर क्षेत्र में अव्वल है। फिर भी कई लोग रास्ता भटक जाते है। वह उन्हें रास्ता दिखाकर उनको मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगी।

हल्द्वानी- हल्द्वानी की बहू बनी Mrs. India2018 iab beautiful hairs की रनरअप, मुंबई में बजा उत्तराखंड का डंका

फाइनल में पहुंचे थे 10 प्रतिभागी

गौरतलब है कि पांच दिन तक चले इस कार्र्यक्रम में 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें हल्द्वानी की अनु नागर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से केवल एकमात्र प्रतियोगी थी। यह प्रतियोगिता गोवा में आयोजित की गई थी। फाइनल में उनके साथ उर्वशी चौहान (कोलकता), अर्पणा (पुणे), जूही राठौर (नागपुर), मानसी ठक्कर (मुम्बई), लोपामुद्रा मंडल (कोलकाता), योगिता तनेजा(मुम्बई), रूना कर्माकर (मुम्बई) शामिल थी। समूचे देश में एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। वही एशो की डायरेक्टर प्रियंका पॉल, सुमिता वच्चर मेकअप आर्टिस्ट, अंशु तरावत, फिटनेस ट्रेनर, वंदना कृष्णा पेजेंट डायरेक्टर, अनिता दत्ता ज्यूरी मेम्बर, सेतू अनेजा, स्टाइलिस्ट, करिश्मा डारेक्टर वेस्ट इंडिया, रिधिका रॉय वर्मन, स्टेट डारेक्टर कर्नाटक थी। साथ ही मुनमुन दास गुप्ता, स्टेट डारेक्टर और बेस्ट बंगाल और असम है। इसके अलावा रश्मि छाबड़ा ऑफिशियल फैशन डिजाइनर, ज्यूरी मेम्बर, अफरीदा सुनेजा ट्रेनर और अशफाक अहमद ज्यूरी मेम्बर मौजूद रहे।