हल्द्वानी-जिला पंचायत अध्यक्ष तोलिया ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं शुभारंभ, ये 11 खेल है शामिल

Haldwani News-खेल महाकुम्भ-2019 के अन्र्तगत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज आज एफटीआई मैदान में हुआ। युवा कल्याण, शिक्षा विभाग पंचायतीराज, खेल विभाग के सहयोजन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा। जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का विधिवत शुभांरम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने गुब्बारे उड़ाकर व खेल प्रतियोगिताओं
 | 
हल्द्वानी-जिला पंचायत अध्यक्ष तोलिया ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं शुभारंभ, ये 11 खेल है शामिल

Haldwani News-खेल महाकुम्भ-2019 के अन्र्तगत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज आज एफटीआई मैदान में हुआ। युवा कल्याण, शिक्षा विभाग पंचायतीराज, खेल विभाग के सहयोजन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा। जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का विधिवत शुभांरम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने गुब्बारे उड़ाकर व खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा कर किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावनाओं से खेले व प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा सभी के सामुहिक प्रयासों से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, कहा सभी खिलाड़ी खेलों के नियमों का पालन करते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग लें।

हल्द्वानी-जिला पंचायत अध्यक्ष तोलिया ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं शुभारंभ, ये 11 खेल है शामिल
अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपागी ने कहा कि खेलकुम्भ कराने का मुख्य उद्देश्य जिले की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 16 से 22 दिसम्बर तक जिला स्तरीय अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 व 21 से 25 (महिला) आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, हैन्डबॉल, बालीबाल, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, बाक्सिंग व जूडो कुल 11 खेल विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित होगी। जीजीआईसी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

हल्द्वानी-जिला पंचायत अध्यक्ष तोलिया ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं शुभारंभ, ये 11 खेल है शामिल

सर्वप्रथम मैदान में 800मीटर बालक वर्ग की दौड़ का शुभारम्भ किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर कोटाबाग ब्लॉक के करन, द्वितीय स्थान पर हल्द्वानी केे गौरव व तृतीय स्थान पर रामनगर के मनीष रहें। इसी तरह 800 मीटर बालिका वर्ग रेस में प्रथम धारी ब्लॉक की सुनीता बिष्ट द्वितीय हल्द्वानी की अन्नू भट्ट व तृतीय भीमताल की निकिता शर्मा रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, अपर जिला अधिकारी द्वारा का पुरस्कृत किया गया।