हल्द्वानी-युवाओं की पहली पसंद बना आम्रपाली, देखिये 16 रोजगारपरक कोर्सो की सूची

लामाचौड़ शिक्षानगर स्थित आम्रपाली इंस्टीट्यूट अपने रोजगारपरक कोर्सो को लेकर युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। हर साल देश के कई राज्यों के युवा यहां एडमिशन लेते हैं। अपने बेहतर शिक्षा के लिए आम्रपाली ने उत्तराखंड में बड़ा नाम कमाया है। वर्तमान में हजारों युवा यहां से अलग-अलग रोजगारपरक कोर्सो से शिक्षा ग्रहण कर
 | 
हल्द्वानी-युवाओं की पहली पसंद बना आम्रपाली, देखिये 16 रोजगारपरक कोर्सो की सूची

लामाचौड़ शिक्षानगर स्थित आम्रपाली इंस्टीट्यूट अपने रोजगारपरक कोर्सो को लेकर युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। हर साल देश के कई राज्यों के युवा यहां एडमिशन लेते हैं। अपने बेहतर शिक्षा के लिए आम्रपाली ने उत्तराखंड में बड़ा नाम कमाया है। वर्तमान में हजारों युवा यहां से अलग-अलग रोजगारपरक कोर्सो से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आम्रपाली से शिक्षा ग्रहण कर चुके कई छात्र आज बड़े-बड़े संस्थानों में काम कर रहे हैं।

हल्द्वानी-युवाओं की पहली पसंद बना आम्रपाली, देखिये 16 रोजगारपरक कोर्सो की सूची

जानकारी देते हुए एडशिमशन हैड संजय पसरीजा ने बताया कि पिछले साल से संस्थान में बी-फार्मा और डी-फार्मा कोर्स शुरू किया गया है। जिसे युवाओं ने पसंद किया। इस कोर्स में 12वीं पास करने के बाद एडमिशन लिया जा सकता है। कोर्स के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बॉयो होना जरूरी है। साथ ही पीसीएम वर्ग के छात्र भी इसमें एडमिशन ले सकते है। हर साल लिमिटेड सीटें खाली रहती है। उन्होंने बताया कि डी-फार्मा कोर्स की अवधि दो वर्ष है जबकि बी-फार्मा कोर्स की अवधि चार वर्ष है। डी-फार्मा उत्तराखंड टैक्निकल बोर्ड से संबद्ध है जबकि बी-फार्मा उत्तराखंड टैक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है।

हल्द्वानी-महिलाओं के लिए टीचर बनने का अच्छा मौका, इस स्कूल ने निकाली वैकेंसी

हल्द्वानी-युवाओं की पहली पसंद बना आम्रपाली, देखिये 16 रोजगारपरक कोर्सो की सूची

वर्तमान में संस्थान में करीब 16 रोजगारपरक कोर्स कराये जा रहे हैं। जिसमें बी-फार्मा और डी-फार्मा के अलावा बीबीए, बीसीए, बी कॉम (एच), एमबीए, एमसीए, बीटैक सीएस, इसीइइ.एमइ, डिप्लोमा एमइ, इइ, बीएचएमसीटी, बीएचएम (केयू), डीएचएमसीटी, डीएचए, बीएससी (एच), बी.एड, रिटेल मैनेजमेंट आदि रोजगारपरक कोर्स कराये जा रहे है।

Your Problem Our Solution | होमियोपैथी से जुड़े आपके सवाल पाए सही जवाब